विश्रमपुर(पलामू) : पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी रविकांत धान ने विश्रमपुर थाना क्षेत्र के छोटकी कौड़िया गांव का दौरा किया. शुक्रवार की रात इस गांव में दो नक्सली संगठन के बीच हुए मुठभेड़ की घटना में टीपीसी के 16 लोग मारे गये हैं.
घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीआइजी श्री धान ने कहा कि पुलिस को यह सूचना मिली है कि दो नक्सली संगठन के बीच वर्चस्व को लेकर मुठभेड़ हुई है. इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसके बारे में स्पष्ट तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.
पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. पूरी स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. डीआइजी ने गांव में जाकर ग्रामीणों से भी बात की. जानना चाहा कि घटना क्या है. लेकिन कोई भी ग्रामीण स्पष्ट तौर पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था. मालूम हो कि छोटकी कौडिया गांव तीनों तरफ से पहाड़ से घिरा हुआ है. काफी लंबे अरसे से इस इलाके को नक्सलियों का सेफजोन माना जाता है.