नयी दिल्ली/रांची: झारखंड विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुनने के लिए भाजपा ने केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड के लिए पी मुरलीधर राव और दिल्ली के लिए महासचिव सरोज पांडे को ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी सौंपी है.
BJP leader Muralidhar Rao has been appointed by party President JP Nadda as observer for Jharkhand BJP to elect its leader for the party in state legislative assembly. https://t.co/3D8cfAuNr8
— ANI (@ANI) February 18, 2020
दोनों नेता राज्य के विधायकों से सलाह-मशविरा कर पार्टी अध्यक्ष को बतायेंगे, जिसके बाद दोनों राज्यों में विधायक दल का नेता चुना जायेगा. गौरतलब है कि नवंबर में झारखंड विधामसभा का चुनाव हुआ था. इस चुनाव में भाजपा को करारी हार मिली और महागठबंधन की सरकार बनी है. चुनाव हारने के बाद अबतक भाजपा ने विधायक दल के नेता का चुनाव नहीं किया है. दिल्ली में आठ फरवरी को चुनाव हुआ था यहां भी अभी तक विधायक दल के नेता का चुनाव नहीं हुआ है.