10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मर्जर के बाद पीएनबी होगा दूसरा बड़ा बैंक

यूनाइटेड बैंक ऑफिसर्स एसाेसिएशन के कांफ्रेंस में सुधीर सिन्हा ने कहा रांची : यूनाइटेड बैंक और ओरिएंटल बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में विलय होने जा रहा है. अब केवल 50 दिन बचे हैं. देश में नया इतिहास बनने जा रहा है. मर्जर होने से एसबीआइ के बाद पीएनबी देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक […]

यूनाइटेड बैंक ऑफिसर्स एसाेसिएशन के कांफ्रेंस में सुधीर सिन्हा ने कहा
रांची : यूनाइटेड बैंक और ओरिएंटल बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में विलय होने जा रहा है. अब केवल 50 दिन बचे हैं. देश में नया इतिहास बनने जा रहा है.
मर्जर होने से एसबीआइ के बाद पीएनबी देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन जायेगा. यह बातें यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, झारखंड के डीजीएम व सीआरएम सुधीर कु सिन्हा ने रविवार को संत जेवियर कॉलेज सभागार में कही. श्री सिन्हा यूनाइटेड बैंक ऑफिसर्स एसाेसिएशन के 16वें त्रैवार्षिक कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मर्जर के बाद 18 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस हो जायेगा. एक लाख से अधिक कर्मचारी हो जायेंगे. सभी को मिल कर काम करने की जरूरत है.
विलय से घबराने की जरूरत नहीं : एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार बंसल ने कहा कि विलय होने से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. हम बड़े बैंक बनने जा रहे हैं. किसी भी दोयम दर्जे का व्यवहार नहीं होगा. एक नवंबर, 2017 से वेतन समझौता लागू होना था. मार्च में एक बार फिर तीन दिनों की हड़ताल होने जा रही है. बात नहीं बनी, तो एक अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल होगा.
पद्मश्री मुकुंद नायक ने गाये गीत : कांफ्रेंस के पूर्व पद्मश्री मुकुंद नायक ने सहयोगियों के साथ झारखंड की लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया. लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सभी का मन मोह लिया. इस दौरान उन्होंने गीत भी प्रस्तुत किये.
यूबीओए, सेंट्रल काउंसिल के असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी रामबली राम ने कहा कि मजबूरन हमें हड़ताल का रास्ता अपनाना पड़ रहा है. आप सभी से अपील है कि एकजुट होकर रहें. जब भी आवश्यकता हो, अपनी ताकत दिखायें. कांफ्रेंस में यूबीओए के उपाध्यक्ष विश्वजीत, ऑल इंडिया पीएनबी ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव दिलीप साह, कौशिक घोष ने भी विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें