10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरजी लोगों को लाभ पहुंचा रहे केएन त्रिपाठी : नामधारी

वोट बटोरने के लिए ग्रामीण विकास मंत्री कर रहे हैं अनैतिक काम : नामधारीवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी पर वोटरों को रिझाने के लिए पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री अपने चुनाव क्षेत्र के […]

वोट बटोरने के लिए ग्रामीण विकास मंत्री कर रहे हैं अनैतिक काम : नामधारीवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी पर वोटरों को रिझाने के लिए पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री अपने चुनाव क्षेत्र के चैनपुर, डालटनगंज और भंडरिया में अधिकारियों पर दवाब डाल कर वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा आवास योजनाओं के फरजी लाभुकों को लाभ पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन 60 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के वृद्धों को दिये जाने का प्रावधान है, पर चैनपुर, भंडरिया और अन्य जगहों पर 40 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को योजना का लाभुक बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने महुगांवां में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ गांव के पेंशनधारियों की सूची की जांची तो 80 लाभुकों में से 24 की आयु 40 वर्ष के आसपास मिली. उन्होंने दोषी अफसरों और विभागीय मंत्री पर कार्रवाई का अनुरोध मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किया है.एक सवाल के जवाब में श्री नामधारी ने कहा कि इंदिरा आवास योजना के पैसे को विभागीय मंत्री ने दूसरी जगह डायवर्ट करा दिया है. सरयू एक्शन प्लान में योजना की राशि डायवर्ट कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें