पांच सदस्यीय मेनिफेस्टो कमेटी का भी गठनचुनावी तैयारी में कांग्रेसवरीय संवाददातारांची : प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव अभियान समिति की घोषणा कर दी है. प्रदेश स्तर पर 22 सदस्यीय चुनाव समिति और पांच सदस्यीय मेनिफेस्टो (घोषणा पत्र) कमेटी बनायी गयी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की स्वीकृति के बाद महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने कमेटी की सूची जारी की है. चुनाव अभियान समिति में प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, विधायक दल के नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह, सांसद प्रदीप बलमुचु, विधायक डॉ सरफराज अहमद, गीता श्री उरांव, सुबोधकांत सहाय, फुरकान अंसारी, तिलकधारी सिंह, आलमगीर आलम, मनोज कुमार यादव, देवेंद्र नाथ चांपिया, गोपाल प्रसाद साहू, कृष्णानंद झा, राज राजेंद्र प्रताप देव, हरि नारायण प्रसाद, आलोक कुमार दुबे, मंजू हेंब्रम और निरंजन पासवान शामिल हैं. कमेटी में युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष, एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष और सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे. मेनिफेस्टो कमेटी में डॉ गुलफाम मुजीबी, अनादि ब्रह्म, विनोद किस्पोटा, डॉ जयप्रकाश गुप्ता और समीर भगत को शामिल किया गया है. केंद्र ने भी बनायी स्क्रीनिंग कमेटीराष्ट्रीय स्तर पर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी भी बनायी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए बनी स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष हैं. कमेटी में सूरज हेगड़े, प्रभारी बीके हरि प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत और विधायक दल के नेता राजेंद्र प्रसाद सिंह सदस्य होंगे. विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश की ओर से भेजे जानेवाले उम्मीदवारों के नामों पर यह कमेटी मुहर लगायेगी. स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा भेजे गये नाम पर ही केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा. नहीं बनाया चुनाव समिति का अध्यक्षकेंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव समिति के लिए अध्यक्ष को लेकर चल रहे विवाद पर विराम लगा दिया है. चुनाव समिति का अध्यक्ष किसी को नहीं बनाया गया है. पहले चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष को लेकर लॉबिंग हो रही थी. केंद्रीय नेतृत्व ने सीधे 22 सदस्यीय टीम बना दी है.
BREAKING NEWS
प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति बनी (सभी जगह के लिए…..)
पांच सदस्यीय मेनिफेस्टो कमेटी का भी गठनचुनावी तैयारी में कांग्रेसवरीय संवाददातारांची : प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव अभियान समिति की घोषणा कर दी है. प्रदेश स्तर पर 22 सदस्यीय चुनाव समिति और पांच सदस्यीय मेनिफेस्टो (घोषणा पत्र) कमेटी बनायी गयी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की स्वीकृति के बाद महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने कमेटी की सूची […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement