Advertisement
सोशल मीडिया पर टिप्पणी के बाद हंगामा, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम, जानें पूरा मामला
घाघरा (गुमला) : सोशल मीडिया में प्रतिमा पर आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के बाद शुक्रवार को घाघरा प्रखंड के लोग आक्रोशित हो गये. उन्होंने सड़क जाम कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. दोपहर एक बजे से तीन बजे तक चांदनी चौक पर जाम के कारण गुमला-लोहरदगा व रांची-नेतरहाट मार्ग पर वाहन नहीं चले. […]
घाघरा (गुमला) : सोशल मीडिया में प्रतिमा पर आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के बाद शुक्रवार को घाघरा प्रखंड के लोग आक्रोशित हो गये. उन्होंने सड़क जाम कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. दोपहर एक बजे से तीन बजे तक चांदनी चौक पर जाम के कारण गुमला-लोहरदगा व रांची-नेतरहाट मार्ग पर वाहन नहीं चले. दिन के तीन बजे इंस्पेक्टर मनोज कुमार, थाना प्रभारी उपेंद्र महतो के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और सड़क से हटे. वहीं दूसरी ओर एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि सोशल मीडिया में गलत टिप्पणी करने के मामले में घाघरा के समीर भगत को गिरफ्तार कर लिया गया है.
क्या है मामला : जानकारी के अनुसार, घाघरा प्रखंड के समीर उरांव द्वारा प्रतिमा पर गलत टिप्पणी की गयी थी. इसकी शिकायत हिंदू जागरण मंच के लोगों ने घाघरा थाना में की. आरोपी को नहीं पकड़े जाने के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement