32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

मंत्रिमंडल : वर्ष 2014 के मुकाबले 2019 में ज्यादा हैं करोड़पति मंत्री

रांची : वर्ष 2014 के मुकाबले 2019 में झारखंड के मंत्रिमंडल में करोड़पति मंत्रियों की संख्या ज्यादा है. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफाॅर्म (एडीआर) द्वारा मंत्रियों के ब्योरे के सिलसिले में जारी आंकड़ों में इस बात का उल्लेख किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2014 में करोड़पति मंत्रियों की संख्या पांच थी. […]

रांची : वर्ष 2014 के मुकाबले 2019 में झारखंड के मंत्रिमंडल में करोड़पति मंत्रियों की संख्या ज्यादा है. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफाॅर्म (एडीआर) द्वारा मंत्रियों के ब्योरे के सिलसिले में जारी आंकड़ों में इस बात का उल्लेख किया गया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2014 में करोड़पति मंत्रियों की संख्या पांच थी. 2019 में गठित मंत्रिमंडल में करोड़पति मंत्रियों की संख्या नौ है. यानी राज्य के 82 प्रतिशत मंत्री करोड़पति हैं. सबसे ज्यादा करोड़पति मंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा के हैं. इनके छह मंत्रियों में से चार करोड़पति हैं.
कांग्रेस इस मामले में दूसरे नंबर है. कांग्रेस के चार में तीन मंत्री करोड़पति हैं. करोड़पति मंत्रियों में सबसे ज्यादा संपत्ति वित्त वाणिज्यकर मंत्री रामेश्वर उरांव के पास है. उनके पास करीब 28 करोड़ रुपये की संपत्ति है. राजद के इकलौते मंत्री भी करोड़पति मंत्रियों की सूची में शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार 2014 के मंत्रिमंडल में दो महिला मंत्री थीं, जबकि 2019 के मंत्रिमंडल में सिर्फ एक ही महिला मंत्री हैं.
एडीआर ने जारी किया आंकड़ा
मंत्रिमंडल का ब्योरा
वर्ष करोड़पति महिला
2014 05 02
2019 09 01

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें