Advertisement
रांची : मेडिकल बोर्ड करे मृतक का पोस्टमार्टम : सीपी
रांची : लोहरदगा कांड में मृतक नीरज का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराने की मांग रांची विधायक सीपी सिंह ने की. इसके अलावा उन्होंने मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की. इससे पहले श्री सिंह ने सोमवार को रिम्स में इलाजरत नीरज राम प्रजापति के परिजनों से मुलाकात की. […]
रांची : लोहरदगा कांड में मृतक नीरज का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराने की मांग रांची विधायक सीपी सिंह ने की. इसके अलावा उन्होंने मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की.
इससे पहले श्री सिंह ने सोमवार को रिम्स में इलाजरत नीरज राम प्रजापति के परिजनों से मुलाकात की. श्री सिंह ने कहा कि अपराधी इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद बेखौफ घूम रहे हैं. इससे साबित होता है कि हेमंत सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह विफल हो गयी है. लोहरदगा घटना की जितनी निंदा की जाये कम है. सांसद सुदर्शन भगत ने भी मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.
विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन घटना को दूसरा रंग देने में लगी है. घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. मौके पर विधायक समरी लाल, पूर्व विधायक डॉ जीतू चरण राम, महानगर महामंत्री केके गुप्ता, भैरव सिंह, सुजीत सिंह, रोहित शारदा, बीके विजय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement