Advertisement
रांची : 4.98 लाख छात्रों ने दी आठवीं की बोर्ड परीक्षा
रिजल्ट मार्च के अंत तक रांची : राज्य भर में आठवीं बोर्ड परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्वक हुई. ओएमआर शीट पर ली गयी परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे गये. एक प्रश्न ढाई अंक का था. रिजल्ट मार्च के अंत तक जारी होने की संभावना है. प्रश्नपत्र देख कर परीक्षार्थी काफी उत्साहित थे. परीक्षार्थियों ने बताया […]
रिजल्ट मार्च के अंत तक
रांची : राज्य भर में आठवीं बोर्ड परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्वक हुई. ओएमआर शीट पर ली गयी परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे गये. एक प्रश्न ढाई अंक का था. रिजल्ट मार्च के अंत तक जारी होने की संभावना है.
प्रश्नपत्र देख कर परीक्षार्थी काफी उत्साहित थे. परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न आसान थे. परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 5,05,633 परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया था. इनमें से 4,98,099 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत 98.51% रहा. झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निर्देश के अनुरूप परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को विशिष्ट मध्याह्न भोजन दिया गया. इस वर्ष आठवीं बोर्ड परीक्षा में 100 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन भी किया जा रहा है. आंतरिक मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जा रहा है. सभी विद्यालयों को पांच फरवरी तक आंतरिक मूल्यांकन का अंक जैक के पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है.
रांची में 39,795 परीक्षार्थी हुए शामिल :
रांची में 267 परीक्षा केंद्रों पर आठवीं बोर्ड परीक्षा हुई. इसमें 40,362 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. लेकिन 39,795 परीक्षार्थी ही शामिल हुए, जबकि 567 अनुपस्थित रहे. परीक्षा में सामाजिक अध्ययन विषय में पांच प्रश्न झारखंड से जुड़े थे. दो प्रश्न बिरसा मुंडा की जीवनी से पूछे गये थे.
मारवाड़ी स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने विद्यालय में दी परीक्षा : कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केंद्र अपने विद्यालय में नहीं बनना था. इसके बाद भी मारवाड़ी प्लस टू हाइस्कूल के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र अपने विद्यालय में था.
लोहरदगा में नहीं हुई परीक्षा
लोहरदगा जिला में कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा शुक्रवार को नहीं हुई. जिला के उपायुक्त के अनुरोध पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा स्थगित कर दी. कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा की तिथि जैक द्वारा जल्द घोषित की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement