Advertisement
रांची : नहीं मिला एक्सटेंशन इंजीनियरों को 10 माह से वेतन नहीं
रांची : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का काम कर रहे इंजीनियरों को 10 माह से वेतन नहीं मिला है. वेतन कब मिलेगा, यह भी कोई क्लियर नहीं कर रहा है. ऐसे में इंजीनियरों के सामने आर्थिक समस्या हो गयी है. जानकारी के मुताबिक पीएमजीएसवाइ के काम के लिए झारखंड स्टेट रूरल रोड डेवपलमेंट अॉथोरिटी में […]
रांची : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का काम कर रहे इंजीनियरों को 10 माह से वेतन नहीं मिला है. वेतन कब मिलेगा, यह भी कोई क्लियर नहीं कर रहा है. ऐसे में इंजीनियरों के सामने आर्थिक समस्या हो गयी है. जानकारी के मुताबिक पीएमजीएसवाइ के काम के लिए झारखंड स्टेट रूरल रोड डेवपलमेंट अॉथोरिटी में 98 इंजीनियर कार्यरत हैं. इसमें 72 कनीय अभियंता व 26 सहायक अभियंता हैं.
इन्हें विभाग ने संविदा पर रखा था. इनकी संविदा अवधि मार्च मे समाप्त हो गयी थी. इनकी सेवा को अवधि विस्तार देनी थी. इसके लिए विभाग ने संचिका भी बढ़ा दी थी, लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इनकी सेवा को अवधि विस्तार देने के लिए मंत्रिपरिषद की स्वीकृति आवश्यक है.
बड़ी संख्या में इंजीनियरों ने छोड़ी है नौकरी : जानकारी के मुताबिक सरकार ने करीब 200 कनीय अभियंताअों को बहाल किया था.
वहीं 50 सहायक अभियंता रखे थे, लेकिन 128 कनीय अभियंता व 24 सहायक अभियंता सेवा छोड़ कर दूसरी सेवाअों में चले गये. विभागीय अफसरों का कहना है कि अब अन्य अभियंता भी नौकरी छोड़ने की सोच रहे हैं. ऐसे में पीएमजीएसवाइ के काम के लिए काफी कम इंजीनियर रह जायेंगे. ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर के भरोसे ही रहना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement