।।राजीव पांडेय।।
रांचीः राज्य के तीन ब्लड बैंकों के संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार ब्लड बैंक टिस्को नोआमुंडी, मेकॉन ब्लड बैंक एवं सदर अस्पताल ब्लड बैंक गिरिडीह के संचालन पर रोक लगायी गयी है.
औषधि निरीक्षक ने तीनों ब्लड बैंकों के संचालन तब तक रोक लगायी है, जब तक वह अपनी खामियों को दूर नहीं कर लेते. दो ब्लड बैंक गत वर्ष से ही प्रतिबंधित हैं. प्रतिबंध के बावजूद राज्य के ब्लड बैंकों की सूची में अभी भी इनके नाम दर्ज हैं.