32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

12 करोड़ की लागत से कई सड़कें और नालियां बनेंगी

रांची : रांची नगर निगम द्वारा 12 करोड़ की लागत से शहर के 10 वार्डों में सड़क व नाली का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए बुधवार को रांची नगर निगम द्वारा टेंडर निकाला गया है. सभी वार्डों के लिए निकाले गये इन टेंडरों का फाइनल छह फरवरी को होगा. सभी कार्य को पूरा करने के […]

रांची : रांची नगर निगम द्वारा 12 करोड़ की लागत से शहर के 10 वार्डों में सड़क व नाली का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए बुधवार को रांची नगर निगम द्वारा टेंडर निकाला गया है. सभी वार्डों के लिए निकाले गये इन टेंडरों का फाइनल छह फरवरी को होगा. सभी कार्य को पूरा करने के लिए छह माह से लेकर नौ माह की समयसीमा निर्धारित की गयी है.

इन वार्डों में होगा सड़क व नाली का निर्माण
वार्ड नं नौ के ढेला टोली में 47 लाख की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण
वार्ड नं नौ के शांति विहार तिरिल में पीसीसी रोड, आरसीसी ड्रेन व कल्वर्ट का निर्माण 49 लाख से
वार्ड नं 10 व 19 में ज्ञानरंजन चौक से मुर्गीफॉर्म होते हुए गुलमोहर पार्क तक 2.49 करोड़ की लागत से सड़क चौड़ीकरण व बिटुमिनस सड़क का निर्माण होगा
वार्ड नं 13 के मकचुंद टोली में पीसीसी सड़क, आरसीसी ड्रेन व सड़क मरम्मतिकरण का कार्य 2.23 करोड़ से
वार्ड नं 13 व 14 में बहू बाजार से ऑक्सफोर्ड स्कूल तक 2.49 करोड़ की लागत से सड़क के दोनों और नाली का निर्माण
वार्ड नं 16 में पत्थलकुदवा चौक से डंगरा टोली चौक तक आरसीसी ड्रेन का निर्माण 1.71 करोड़ की लागत से
वार्ड नं 17 के मुक्ति शरण लेन में 99 लाख की लागत से आरसीसी ड्रेन व सड़क मरम्मतिकरण का कार्य
वार्ड नं 18 के लोहराकोचा में आरसीसी ड्रेन का निर्माण 1.07 करोड़ की लागत से किया जायेगा
नाली की गंदगी सड़क पर निकालकर छोड़ा
रांची. वार्ड नं 15 के कोनका सिरोमटोली में रांची नगर निगम द्वारा नाली की सफाई की गयी है. लेकिन निगम के इस काम से मोहल्ले वालों की परेशानी बढ़ गयी है, क्योंकि सफाई कर्मियों ने नाली से गंदगी को निकाल कर सड़क पर छोड़ दिया है.
पिछले काफी दिनों से इस कचरे का उठाव नहीं होने से इस सड़क से होकर वाहन चालकों के आने जाने में भी परेशानी हाे रही है. मामले को लेकर पार्षद जेरमिन टोप्पो ने कहा कि नगर निगम एक और स्वच्छता अभियान चला रहा है. वहीं दूसरी और मोहल्ले के लोगों को नारकीय हालत में जीने के लिए छोड़ दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें