फोटो है चान्हो 1 सदभावना मार्च का, चान्हो 2 बैठक का़ विभिन्न संगठन के लोग शामिल हुए16 को फिर होगी शांति समिति की बैठकसबो सें मिल जुल कर रहने का आह्वानचान्हो़ 29 जुलाई की घटना के बाद सिलागांई में शांति व सौहार्द्र कायम रखने को लेकर जिला प्रशासन प्रयासरत है. गुरुवार को जिला प्रशासन ने विभिन्न सामाजिक संगठनो के साथ सिलागांई में सद्भावना मार्च निकाला़ अमर शहीद वीर बुधु भगत के स्मारक स्थल के समीप से सद्भावना मार्च शुरू हुआ. इसमें जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के अलावा झारखंड सद्भावना मंच, भारतीय जन नाटय संघ इप्टा़, अंजुमन इस्लामिया रांची, धार्मिक गुरु व अन्य सामाजिक संगठन के लोग शामिल हुए़ इसमें शामिल लोगों ने पूरे गांव का भ्रमण किया. बाद में वीर बुधु भगत के स्मारक स्थल के ही समीप बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त केके खंडेलवाल, डीआइजी प्रवीण सिंह, उपायुक्त विनय कुमार चौबे, एसएसपी प्रभात कुमार ने सिलागांई व हुरहुरी गांव के लोगों की बात सुनी़ ग्रामीणों ने उन्हे बताया कि घटना में क्षतिग्रस्त मकान व वाहनों के मुआवजे के लिए प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गयी है. गांव में अब भी ऐसे कई लोग हैं, जिन्हे घटना में चोटें आयी हैं और वे डर से अपना इलाज नहीं करा सके हैं़ इस पर उपायुक्त ने बीडीओ को आदेश दिया कि वे तत्काल गांव में टीम बना कर भ्रमण करें और क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण करें. जिन्हें चोट आयी है, उन्हें चिह्नित कर उनका इलाज करायें़ बैठक मे निदार्ेष लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराये जाने का मामला भी उठाया गया़ इस पर एसएसपी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि प्राथमिकी से घबरायें नहीं, जांच होगी, जो भी दोषी होंगे, उन्हीं पर कार्रवाई होगी. इस अवसर पर जिला प्रशासन के लोगों ने ग्रामीणों से अफवाह से बचने व आपस में मिलना-जुलना व बातचीत शुरू करने के लिए स्वयं ही पहल करने का आह्वान किया. निर्णय लिया गया कि 16 अगस्त को दिन में 12 बजे पहले हुरहुरी व दिन मंे 2 बजे सिलागांई में पुन: शांति समिति की बैठक होगी. मौके पर इप्टा के मुकुंद नायक, मधु मंसूरी, झारखंड सद्भावना मंच के प्रो शाहिद हसन, शंभु महतो, सिसलिया लकड़ा, मरियम कुजूर, मुसलिम अंसारी, अंजुमन इस्लामिया के डॉ इबरार अहमद, मोख्तार अहमद, मो नौशाद, हाजी बेलाल कुरैशी, मौलाना तजम्मुल, जियाउल होदा, अब्दुल हकीम, मौलाना कलाम, जुल्फान अंसारी, मो गेयास, महादेव उरांव, भोला उरांव, बंधु उरांव, दयामनी बारला, रतन तिर्की, अनिल अंजुम, पत्रकार हरिनारायण सिंह व मधुकर सहित अन्य मौजूद थे़
BREAKING NEWS
सिलागांई मंे निकाला गया सद्भावना मार्च
फोटो है चान्हो 1 सदभावना मार्च का, चान्हो 2 बैठक का़ विभिन्न संगठन के लोग शामिल हुए16 को फिर होगी शांति समिति की बैठकसबो सें मिल जुल कर रहने का आह्वानचान्हो़ 29 जुलाई की घटना के बाद सिलागांई में शांति व सौहार्द्र कायम रखने को लेकर जिला प्रशासन प्रयासरत है. गुरुवार को जिला प्रशासन ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement