15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ट्रेजरी ने लौटाया रांची विवि के वेतन और पेंशन का चेक

रांची : राज्य के ट्रेजरी ने रांची विवि द्वारा पेंशन व वेतन मद में राशि प्राप्त करने के लिए दिये गये चेक को वापस कर दिया है. विवि ने दिसंबर का वेतन व पेंशन के लिए कुल 10 करोड़ 20 लाख रुपये का अलग-अलग चेक भेजा था. जिसे ट्रेजरी ने यह कह कर वापस कर […]

रांची : राज्य के ट्रेजरी ने रांची विवि द्वारा पेंशन व वेतन मद में राशि प्राप्त करने के लिए दिये गये चेक को वापस कर दिया है. विवि ने दिसंबर का वेतन व पेंशन के लिए कुल 10 करोड़ 20 लाख रुपये का अलग-अलग चेक भेजा था.
जिसे ट्रेजरी ने यह कह कर वापस कर दिया कि इसे बाद में लायें. कयास लगाया जा रहा है कि खजाना में पैसे की कमी होने के कारण ही ट्रेजरी द्वारा चेक वापस किया गया है. विनोबा भावे विवि को भी वेतन मद का लगभग चार करोड़ 80 लाख रुपये उपलब्ध नहीं कराया गया है. प्रस्ताव को फिलहाल रोक कर रखा गया है.
ट्रेजरी से बताया गया है कि सरकार का आदेश मिलते ही पीएल एकाउंट से राशि उपलब्ध करायी जायेगी. इसी तरह राज्य के अन्य विवि काे भी ट्रेजरी से वेतन मद में राशि अब तक नहीं मिली है. हालांकि ट्रेजरी के किसी अधिकारी ने खजाना खाली होने की बात नहीं कही है.
चेक वापस किये जाने के कारण विवि के अधिकारी के समक्ष नये वर्ष में वेतन व पेंशन देने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. हालांकि देर शाम में विवि प्रशासन ने आंतरिक स्रोत से वेतन व पेंशन देने का निर्णय लिया है.
नियमित शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों की वेतन राशि के साथ-साथ घंटी आधारित शिक्षकों को भी जनवरी में मानदेय देने का संकट उत्पन्न हो गया है. घंटी आधारित शिक्षकों के मानदेय मद में एक करोड़ 60 लाख रुपये की मांग की गयी थी. विवि अंतर्गत कई कॉलेजों में वोकेशनल कोर्स में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों को भी पिछले दो माह से मानदेय नहीं मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें