13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आठ की बोर्ड परीक्षा में सिल्ली के स्कूलों का परीक्षा केंद्र बिजूपाड़ा

रांची : कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में सिल्ली के कई विद्यालयों का परीक्षा केंद्र चान्हो प्रखंड के बिजूपाड़ा स्थित विद्यालय में बना दिया गया है. इससे विद्यार्थी परेशान हैं. सामान्यत: कक्षा आठ बोर्ड के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र गृह प्रखंड में ही बनाया जाता है. वर्ष 2019 की कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में […]

रांची : कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में सिल्ली के कई विद्यालयों का परीक्षा केंद्र चान्हो प्रखंड के बिजूपाड़ा स्थित विद्यालय में बना दिया गया है. इससे विद्यार्थी परेशान हैं. सामान्यत: कक्षा आठ बोर्ड के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र गृह प्रखंड में ही बनाया जाता है. वर्ष 2019 की कक्षा आठ की बोर्ड परीक्षा में भी परीक्षा केंद्र गृह प्रखंड में ही बनाया गया था.
मैट्रिक में भी परीक्षा केंद्र विशेष परिस्थिति को छोड़कर गृह प्रखंड में ही बनाया जाता है. गृह प्रखंड से बाहर परीक्षा केंद्र बनाने के कारण विद्यालय के शिक्षक भी परेशान हैं. अभिभावक विद्यालय आकर इसकी शिकायत कर रहे हैं. उनका कहना है कि बच्चे कैसे इतनी दूर परीक्षा देने जायेंगे. परीक्षा केंद्र का निर्धारण जिला स्तर से किया जाता है.
इस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि वे इस मामले में जानकारी लेने के बाद ही कुछ बता सकते हैं. वहीं जैक का कहना है कि परीक्षा केंद्र का निर्धारण जिला स्तर से किया जाता है व जिला द्वारा भेजे गये केंद्र पर ही परीक्षा ली जाती है. परीक्षा केंद्र के निर्धारण में झारखंड एकेडमिक काउंसिल की कोई भूमिका नहीं है.
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दी गयी जानकारी : शिक्षकों ने मामले की जानकारी सिल्ली के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को भी दी है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर हो रही परेशानी के मामले में जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन शिक्षकों को दिया है.
ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड : कक्षा आठ बोर्ड की परीक्षा इस माह होगी. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया शुरू है. विद्यालय जैक के वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. विद्यालयों को प्रवेश पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें