7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बीओआइ ने 110 लोगों के बीच 25 करोड़ ऋण बांटे

रांची : बैंक ऑफ इंडिया (बीओआइ), रांची अंचल ने शुक्रवार को कांटाटोली स्थित होटल जेनिस्टा इन में लोकसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया. राष्ट्रीय बैंकिंग समूह के महाप्रबंधक चंद्रशेखर सहाय, बैंक ऑफ इंडिया, रांची अंचल के आंचलिक प्रबंधक तेजेश्वर पटनायक, उप आंचलिक प्रबंधक उमेश कुमार रथ एवं अनिल कुमार झा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन […]

रांची : बैंक ऑफ इंडिया (बीओआइ), रांची अंचल ने शुक्रवार को कांटाटोली स्थित होटल जेनिस्टा इन में लोकसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया.
राष्ट्रीय बैंकिंग समूह के महाप्रबंधक चंद्रशेखर सहाय, बैंक ऑफ इंडिया, रांची अंचल के आंचलिक प्रबंधक तेजेश्वर पटनायक, उप आंचलिक प्रबंधक उमेश कुमार रथ एवं अनिल कुमार झा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बैंक ने रांची के लोगों के साथ-साथ सूक्ष्म, लघु एवं कुटीर उद्यमियों को मुद्रा ऋण, कृषि ऋण, आवास ऋण, वाहन ऋण, खुदरा ऋण के साथ ही अन्य कई प्रकार के ऋण बांटें. 110 लाभुकों के बीच 25 करोड़ का ऋण बांटा गया. कार्यक्रम में पीएमजेडीवाइ, बीएसबीडी के तहत नये ग्राहकों को जोड़ना, आधार को खाते से जोड़ना, आधार प्रमाणीकरण और भारत सरकार की विभिन्‍न प्रमुख योजनाओं के अनेक लाभार्थियों द्वारा अपना अनुभव साझा करना आदि कार्य किये गये. मौके पर बैंक के सहायक महाप्रबंधक भूपेंद्र नारायण, मुख्य प्रबंधक दुष्यंत कश्यप, चिरंजीव कुमार सिंह, सूबेंद्र घोष, अभिजीत टंडन, रवींद्र प्रसाद, सौरभ लोहिया, आकाश अमल, शशि शंकर, मनीष मोहित, अर्जुन बड़ाइक, बृज मोहन सन्यासी, चंद्रकांत टोप्पो, शशिकांत कुमार, दर्पण शर्मा, रूपेश कुमार, ऋचा प्रिया सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें