रांची : राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की भारतीय प्रशासनिक सेवा में नियुक्ति की संचिका यहीं पड़ी है. अब तक इसे यूपीएससी को भेजी नहीं जा सकी है. यूपीएससी ने कुछ त्रुटियों का निराकरण कर संचिका मांगी थी. इसके निराकरण के बाद मुख्यमंत्री की सहमति लेनी है. इसके बाद ही संचिका भेजी जायेगी. चुनावी प्रक्रिया व नयी सरकार के गठन के मामले में संचिका फंसी हुई है. अब नयी सरकार बनने के बाद ही संचिका भेजी जा सकेगी.
Advertisement
आइएएस में नियुक्ति की नहीं भेजी गयी संचिका
रांची : राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की भारतीय प्रशासनिक सेवा में नियुक्ति की संचिका यहीं पड़ी है. अब तक इसे यूपीएससी को भेजी नहीं जा सकी है. यूपीएससी ने कुछ त्रुटियों का निराकरण कर संचिका मांगी थी. इसके निराकरण के बाद मुख्यमंत्री की सहमति लेनी है. इसके बाद ही संचिका भेजी जायेगी. चुनावी प्रक्रिया […]
जानकारी के मुताबिक, राज्य प्रशासनिक सेवा के 15 अफसरों की भारतीय प्रशासनिक सेवा में नियुक्ति करनी है. इसके विरुद्ध 45 अफसरों के नाम यूपीएससी को भेजे गये थे. वर्ष 2017 की रिक्तियों के विरुद्ध 12 पदों व वर्ष 2018 के विरुद्ध तीन पदों पर प्रोन्नति देनी है. यूपीएससी ने कुल 15 पदों के विरुद्ध 45 अफसरों के नाम भेजने के बजाय 12 पदों व तीन पदों के विरुद्ध अलग-अलग नाम भेजने को कहा है.
ग्राकावि में तीन साल से नहीं हैं अभियंता प्रमुख
रांची. ग्रामीण कार्य विभाग में तीन साल से अभियंता प्रमुख नहीं है. यहां मुख्य अभियंता के भरोसे काम हो रहा है. अभियंता प्रमुख के पद पर प्रोन्नति नहीं मिलने की वजह से यह स्थिति है. जानकारी के मुताबिक, पूरे पथ निर्माण कैडर में एक भी अभियंता प्रमुख नहीं हैं. पथ निर्माण विभाग में भी मुख्य अभियंता को अभियंता प्रमुख का प्रभार दिया गया है, लेकिन ग्रामीण कार्य विभाग में किसी को यह पद नहीं दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement