ज्योति हत्याकांड कानपुर. ज्योति हत्याकांड में उसके पति पीयूष के साथ हत्या की साजिश में कथित रूप से शामिल उसकी महिला मित्र को बुधवार को अदालत ने दोपहर एक बजे से शाम सात बजे तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया. इस बीच पीयूष और हत्या में कथित रूप से शामिल चार अन्य लोगों के रिमांड की अवधि बुधवार दोपहर 12 बजे समाप्त हो गयी. रिमांड के दौरान इन आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने अपराध के दौरान इस्तेमाल किया गया चाकू और मोटरसाइकिल बरामद कर ली. कानपुर पुलिस के एसएसपी के इमैन्यूएल ने बताया कि हत्याकांड की और परतें खोलने के लिए आरोपियों का नार्कों और पालीग्राफ टेस्ट कराने पर भी विचार किया जा रहा है.जिलाधिकारी ने सौंपी रिपोर्ट ज्योति हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को जेल में तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने की खबरों पर संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार के निर्देश पर कानपुर के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जेल का दौरा किया और अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी. महिला की बैरक में बंद अन्य महिला कैदियों से पूछताछ में पता चला कि उसके लिये रोज घर से खाने का सामान और जरूरत की अन्य चीजें आती हैं. ज्योति के पति और हत्या में मुख्य आरोपी पीयूष की बैरक में भी बाहर से लाया गया खाने पीने का सामान बरामद हुआ.
BREAKING NEWS
पीयूष की महिला मित्र छह घंटे के पुलिस रिमांड पर
ज्योति हत्याकांड कानपुर. ज्योति हत्याकांड में उसके पति पीयूष के साथ हत्या की साजिश में कथित रूप से शामिल उसकी महिला मित्र को बुधवार को अदालत ने दोपहर एक बजे से शाम सात बजे तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया. इस बीच पीयूष और हत्या में कथित रूप से शामिल चार अन्य लोगों के रिमांड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement