14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : वार्षिक लेखा की जानकारी मांगी तो शोकॉज जारी कर दिया : मारू

रांची : पूर्व सांसद सह झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के सदस्य अजय मारू ने जेएससीए की ओर से उन्हें (अजय मारू को) जारी किये गये शो-कॉज का जवाब दिया है. जेएससीए ने 30 नवंबर को उन्हें नोटिस जारी कर उन पर अनुशासनहीन/दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा कर जवाब मांगा था. अजय मारू ने 15 […]

रांची : पूर्व सांसद सह झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के सदस्य अजय मारू ने जेएससीए की ओर से उन्हें (अजय मारू को) जारी किये गये शो-कॉज का जवाब दिया है. जेएससीए ने 30 नवंबर को उन्हें नोटिस जारी कर उन पर अनुशासनहीन/दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा कर जवाब मांगा था.
अजय मारू ने 15 दिसंबर को पत्र लिखकर इसका जवाब संघ को भेज दिया है. शुक्रवार को उन्होंने प्रेस के समक्ष अपनी बातें रखीं. उन्होंने बताया कि पत्र में उन्होंने लिखा है कि संघ द्वारा जारी शो-कॉज नोटिस से वह आश्चर्य में हैं. उन्होंने जेएससीए पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए लिखा कि 31 अक्तूबर को हुई जेएससीए की एजीएम की जानकारी उपलब्ध नहीं कराने और वार्षिक लेखा (एनुअल अकाउंट्स) की कॉपी मांगे जाने के कारण उन्हें यह शो-कॉज जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि एजीएम में पेश किये गये वार्षिक लेखा की जानकारी मांगना अनुशासनहीन/दुर्व्यवहार की श्रेणी में कैसे आ सकता है.
उन्होंने कहा कि मांगी गयी जानकारी का जवाब देने के बजाय संघ ने कारण बताओ नोटिस में उन्हें भारतीय डाक द्वारा सारी जानकारी उपलब्ध कराये जाने की बात कही है, लेकिन भारतीय डाक द्वारा आज तक मुझे कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है. जेएससीए के अनुमोदन के तहत संघ की एजीएम प्रतिवर्ष 31 अगस्त को हो जानी चाहिए (अध्यक्ष इसकी जगह और समय तय करते हैं), लेकिन एजीएम 31 अक्तूबर 2019 को हुई, जिसकी जानकारी मुझे नहीं दी गयी. यदि संघ की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी दी गयी है, तो संघ नोटिस जारी करने का साक्ष्य उपलब्ध कराये. इस संबंध में (एजेंडा के साथ) संघ के सचिव की ओर से सभी सदस्यों को एजीएम के नौ दिन पहले नोटिस जारी किया जाना चाहिए था. जहां तक मेरे लेटर हेड पर अशोक स्तंभ के इस्तेमाल की बात है, तो इससे संघ की प्रतिष्ठा कैसे धूमिल हुई या संघ के लिए कैसे यह नुकसानदेह है, यह समझ से परे है.
साथ ही इसमें संघ के खिलाफ अनुशासहीन होने की बात कहां से आती है. उन्होंने लिखा है कि संघ द्वारा उनके सवालों का जवाब दिये जाने के बजाय शो-कॉज जारी करना दर्शाता है कि संघ किसी भी तरह से मेरी सदस्यता खत्म करना चाहता है, जबकि मैंने संघ से सिर्फ एजीएम में पेश किये गये वार्षिक लेखा की जानकारी मांगी थी.
23 को होनेवाली एसजीएम की तिथि बदलने का आग्रह
अजय मारू ने 23 दिसंबर को बोकारो में होनेवाली एसजीएम की तिथि बदलने का आग्रह किया है. उन्होंने जेएससीए के सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि 23 दिसंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आनेवाले हैं. जेएससीए के उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव सहित विरंची नारायण, मनीष जायसवाल, कुणाल षाड़ंगी भी चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए एसजीएम की तिथि बदली जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें