27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असली जेवीएम हम, कार्यसमिति की बैठक कल : समरेश

जेवीएम विधायकों ने अभी नहीं ग्रहण की है भाजपा की सदस्यता : केपी शर्मावरीय संवाददाता, रांची.विधायक समरेश सिंह ने दावा किया है कि नव निर्वाचित कमेटी ही असली झाविमो है. नव निर्वाचित कमेटी की कार्यसमिति की बैठक सात अगस्त को बोकारो में बुलायी गयी है. इसमें आगे की रणनीति पर विचार होगा. मंगलवार को पत्रकारों […]

जेवीएम विधायकों ने अभी नहीं ग्रहण की है भाजपा की सदस्यता : केपी शर्मावरीय संवाददाता, रांची.विधायक समरेश सिंह ने दावा किया है कि नव निर्वाचित कमेटी ही असली झाविमो है. नव निर्वाचित कमेटी की कार्यसमिति की बैठक सात अगस्त को बोकारो में बुलायी गयी है. इसमें आगे की रणनीति पर विचार होगा. मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सिंह ने कहा कि 31 जुलाई को झाविमो के सभी पूर्व कमेटियों को भंग करते हुए प्रोफेसर केपी शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व कमेटी का दो वर्ष का कार्यकाल पहले ही पूरा हो चुका है. कार्यपाल पूरा होने के छह माह बाद बैठक कर नयी कमेटी का गठन किया गया है. वहीं दुलाल भुइयां, रामकुमार सिंह चौधरी, अमर कुमार बाउरी, प्रो श्ैलेंद्र कुमार, आलोक कुमार पाठक और प्रशांत जायसवाल को उपाध्यक्ष, संजय कुमार चौबे को प्रधान महासचिव बनाया गया है. श्री शर्मा ने स्वीकार किया कि जेवीएम के पांच विधायकों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी, लेकिन अभी किसी विधायक ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण नहीं की है. उन्होंने कहा कि पार्टी भ्रष्टाचार और स्थायी सरकार बनाने को लेकर प्रयास कर रही है. पार्टी की प्राथमिकता है कि विधानसभा की सीट बढ़ा कर 150 किया जाये. साथ राज्य में विधानसभा पर्षद का गठन किया जाये. उन्होंने कहा कि देश में कई ऐसी जनजाति है, जिसका प्रतिनिधित्व विधानसभा में नहीं हो पाता है. उन्होंने कहा कि नयी कमेटी की जानकारी चुनाव आयोग को दे दी गयी है. कमेटी भंग होने के बाद पार्टी की ओर हुई सभी कार्रवाई अवैध है.फिजुल की बात कर रहे समरेश: सत्येंद्र झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि समरेश सिंह की ओर से फिजुल की बात की जा रही है. बाबूलाल मरांडी पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष हैं. लोगों को उलझाने के लिए इनकी ओर से बेवजह की बात की जा रही है. एक माह के अंदर मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लग जायेगा. इसलिए इनकी ओर से तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें