14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपड़ा उद्योग की नयी नीति का मसौदा तैयार

अगले एक दस साल में 650 अरब डॉलर तक कारोबार पहुंचाने का लक्ष्य नयी दिल्ली. कपड़ा उद्योग के लिए तैयार नयी नीति के मसौदे में विश्व व्यापार में भारतीय व्यापार हिस्सा 20 प्रतिशत और वर्ष 2024-25 तक घरेलू कपड़ा उद्योग का आकार 650 अरब डॉलर तक पहुंचाने का महत्वकांक्षीय लक्ष्य तय किया गया है. नीति […]

अगले एक दस साल में 650 अरब डॉलर तक कारोबार पहुंचाने का लक्ष्य नयी दिल्ली. कपड़ा उद्योग के लिए तैयार नयी नीति के मसौदे में विश्व व्यापार में भारतीय व्यापार हिस्सा 20 प्रतिशत और वर्ष 2024-25 तक घरेलू कपड़ा उद्योग का आकार 650 अरब डॉलर तक पहुंचाने का महत्वकांक्षीय लक्ष्य तय किया गया है. नीति में इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निवेश, कौशल विकास और श्रम कानूनों में सुधार पर जोर दिया गया है. कपड़ा और परिधान उद्योग के लिए ‘दृष्टि, रणनीति और कार्य योजना’ नामक नीति के मसौदे में मूल्यवर्धन, नवप्रवर्तन और अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों को बढ़ाते हुए नये उत्पादों और नये बाजारों पर ध्यान देकर निर्यात कारोबार के विविधीकरण पर जोर दिया गया है.नीति के मसौदा दस्तावेज के अनुसार, हथकरघा और हस्तशिल्प क्षेत्र की मौजूदा योजनाओं और नीतियों को नये सिरे से तैयार कर तथा राज्य सरकारों के साथ भागीदारी बढ़ा कर समूचे क्षेत्र के लिए नया दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया गया है. कपड़ा उद्योग की नीति के इस मसौदे में वर्ष 2024-25 तक क्षेत्र में 120 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित करने और 3.50 करोड़ अतिरिक्त रोजगार के पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है. नीति के उद्देश्य में भारतीय कपड़ा और परिधान निर्यात को अगले 10 साल के दौरान 39 अरब डॉलर से बढ़ा कर 300 अरब तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें