श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार में सेना की भरती रैली के दौरान झड़प होने से आठ सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 15 लोग घायल हो गये. सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि नियंत्रण रेखा के करीब तंगधार क्षेत्र के चमकोटे गांव में झड़प की शुरुआत तब हुई, जब क्षेत्रीय सेना इकाई में नौकरी के इच्छुक कुछ लोगों ने शारीरिक जांच कर रहे कुछ कर्मियों पर पथराव किया. उन्होंने बताया कि शारीरिक जांच में खारिज कर दिये गये उम्मीदवारों ने हिंसा की शुरुआत की और जहां जांच की जा रही थी उस क्षेत्र में लगायी गयी बाड़ में आग लगा दी. उन्होंने कहा, ‘जान माल के नुकसान की आशंका से सेनाकर्मियों ने हवा में कुछ गोलियां चलायी जिसमें कोई घायल नहीं हुआ.’ प्रवक्ता ने बताया कि ‘कुछ पदों’ के लिए भरती रैली में 4,000 से ज्यादा उम्मीदवार आये थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाराज उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि भरती कर रहे अधिकारियों ने नियमों में छूट देकर मिडिल स्कूल उतीर्ण उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जबकि मैट्रिक और उससे ऊपर की योग्यता तय की गयी थी. अधिकारियों ने बताया कि झड़प में सात उम्मीदवार, चार पुलिसकर्मी और इतने ही सेना के जवान घायल हो गये.
BREAKING NEWS
सेना भरती रैली में झड़प, 15 घायल
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार में सेना की भरती रैली के दौरान झड़प होने से आठ सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 15 लोग घायल हो गये. सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि नियंत्रण रेखा के करीब तंगधार क्षेत्र के चमकोटे गांव में झड़प की शुरुआत तब हुई, जब क्षेत्रीय सेना इकाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement