Advertisement
रांची : मोरहाबादी में जेवर व्यवसायी पर हमला
रांची : मोरहाबादी के अंतु चौक के पास रविवार शाम 6.30 बजे लूटपाट के प्रयास में दो अपराधियों ने आभूषण अलंकार ज्वेलर्स के मालिक भैरो प्रसाद (55) पर चाकू व हथौड़ा से हमला कर दिया़ अपराधियों ने उनके सिर व गर्दन पर ताबड़तोड़ कई वार किये. उनकी दुकान के पास सब्जी बेच रहे दुकानदारों ने […]
रांची : मोरहाबादी के अंतु चौक के पास रविवार शाम 6.30 बजे लूटपाट के प्रयास में दो अपराधियों ने आभूषण अलंकार ज्वेलर्स के मालिक भैरो प्रसाद (55) पर चाकू व हथौड़ा से हमला कर दिया़ अपराधियों ने उनके सिर व गर्दन पर ताबड़तोड़ कई वार किये. उनकी दुकान के पास सब्जी बेच रहे दुकानदारों ने एक अपराधी का पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी मिलते ही बरियातू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद व्यवसायी को रिम्स भिजवाया. वहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है़
भैरो प्रसाद के छोटे पुत्र दीपक कुमार सोनी ने बताया कि उसके पिता पर जमीन कारोबारी शमीम खान ने हमला कराया है. वह दुकान पर कब्जा करना चाहता है. दीपक ने बताया कि चार साल पहले 11 अप्रैल 2015 को उसके बड़े भाई सुधीर कुमार सोनी की हत्या शमीम ने ही कर दी थी. शमीम खान उस समय जेल भी गया था. अभी वह जमानत पर बाहर है़
हमलावर काे पकड़ने का प्रयास किया : दीपक ने बताया कि रविवार की शाम पिताजी दुकान बंद कर रहे थे, तभी दोनों अपराधी दुकान में घुसे और उन पर हमला कर दिया. घटना को अंजाम देने के दौरान पास में ही सब्जी बेच रहे दुकानदार की नजर उन पर पड़ी. उसने शोर मचाया तो दोनों भागने लगे.उसने एक अपराधी का कुछ दूर पीछा भी किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा.
शमीम खान की संपत्ति पर है नजर : दीपक का कहना है कि उसकी दुकान के ऊपरी तल्ले में शमीम की नजदीकी एक महिला का ब्यूटी पार्लर चलता है़ मार्केट कॉम्प्लेक्स कोलकाता निवासी अमरपुरी का है. वह कोलकाता में ही रहते हैं. उनकी बहन इस संपत्ति की देखभाल करती हैं. शमीम की नजर पूरे मार्केट काम्प्लेक्स पर है. उसने केस भी कर रखा है. मार्केट काम्प्लेक्स के नीचे बने पांच दुकानदारों का खाली करने के लिए शमीम अक्सर धमकी देता है. इसी विवाद में उसके बड़े भाई सुधीर की हत्या कर दी गयी थी.
बेटी नीलम बोली अपराधी बन कर सबको मार देंगे
रिम्स पहुंची भैरो प्रसाद की बेटी नीलम देवी ने कहा कि पहले भाई को मार दिया, अब पिता पर हमला कर दिया. अब और नहीं सह सकती. पिता को कुछ हो गया तो अपराधी बन सबको मार दूंगी.
जेवर व्यवसायी को बनाया जा रहा है निशाना : पवन शर्मा
घटना की जानकारी मिलते ही रांची विधानसभा के प्रत्याशी व चैंबर के पूर्व अध्यक्ष पवन शर्मा पहुंचे और जेवर व्यवसायी भैरो प्रसाद की इलाज मेें सहायता की़ उन्होंने कहा कि जेवर व्यवसायी को निशाना बनाया जा रहा है़ पिछले माह लालपुर में गहना ज्वेलर्स लूटपाट के दौरान व्यवसायी बंधु पर हमला किया गया था़ राजधानी में कानून व्यवस्था का खौफ अपराधियों को नहीं रहा़ इस मामले में उन्होंने एसएसपी से बात की. साथ ही घायल व्यवसायी पुत्र के पुत्र दीपक से बात करायी.
लूटपाट व विवाद दोनों मामले में हो रहा है अनुसंधान: डीएसपी
डीएसपी दीपक पांडेय ने बताया कि मामले की जाच की जा रही है. उन्होंने कहा कि सुधीर हत्याकांड से भी घटना को जोड़कर देखा जा रहा है. साथ ही लूटपाट व हत्या के प्रयास के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा हैं. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. शीघ्र मामले का खुलासा होगा.
पत्नी बोली : बेटा को मार दिया अब पति को मारने का प्रयास
घटना की जानकारी मिलने के बाद एदलहातू निवासी भैरो प्रसाद की पत्नी सावित्री देवी रिम्स पहुंची़ं उनका रो-रोकर बुरा हाल था, वह एक ही बात कह रही थी, बेटा को मार ही दिया और मेरे पति को भी मारने का प्रयास कर रहा है़ उन्होंने कहा कि दुकान खाली करने की हमेशा शमीम धमकी देता था. दो दिन पहले ही उसने दुकान का बिजली कनेक्शन कटवा दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement