Advertisement
रांची : रातू चटकपुर में चल रहा था बिना पंजीयन के क्लिनिक, जांच हुई
रांची : बिना पंजीयन के संचालित होनेवाले क्लिनिक के लिए बनी जांच टीम ने रविवार को रातू के चटकपुर में संचालित होने वाले कृष्णा क्लिनिक की जांच की, जिसमें इस क्लिनिक को अवैध पाया गया. टीम ने क्लिनिक संचालक से क्लिनिक इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के तहत पंजीयन से संबंधित कागजात की मांग की, तो संचालक कागजात […]
रांची : बिना पंजीयन के संचालित होनेवाले क्लिनिक के लिए बनी जांच टीम ने रविवार को रातू के चटकपुर में संचालित होने वाले कृष्णा क्लिनिक की जांच की, जिसमें इस क्लिनिक को अवैध पाया गया. टीम ने क्लिनिक संचालक से क्लिनिक इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के तहत पंजीयन से संबंधित कागजात की मांग की, तो संचालक कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाये.
वहीं क्लिनिक संचालक से मेडिकल की पढ़ाई से संबंधित कागजात को प्रस्तुत करने को कहा गया, तो टीम को संचालक कोई प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाया. ऐसे में स्पष्ट हो गया कि वह झोलाछाप डॉक्टर है. टीम ने संचालक की शिकायत सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद से की है.
प्रभात खबर में छपी थी खबर
गौरतलब है कि प्रभात खबर ने पिछले सप्ताह राजधानी में बिना क्लिनिक इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के बिना पंजीयन कराये क्लिनिक संचालित होने से संबंधित खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद सिविल सर्जन ने चार सदस्यीय टीम का गठन किया था. इसी आधार पर टीम द्वारा रविवार को रातू क्षेत्र में छापेमारी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement