10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बोर्ड परीक्षा की तैयारी की समीक्षा करेंगे शिक्षा सचिव

रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह तीन दिसंबर को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग करेंगे. इस दौरान 2020 की मैट्रिक, इंटर समेत विभिन्न बोर्ड परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की जायेगी. इसके लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों में शिक्षकों की […]

रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह तीन दिसंबर को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग करेंगे.
इस दौरान 2020 की मैट्रिक, इंटर समेत विभिन्न बोर्ड परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की जायेगी. इसके लिए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों में शिक्षकों की विषयवार संख्या की रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है.
बोर्ड परीक्षा को लेकर तीन माह के लिए आवश्यकता अनुसार घंटी आधारित शिक्षकों को रखने की भी समीक्षा की जायेगी. जून से अक्तूबर तक विद्यालय संचालन का दिन व औसत उपस्थिति की समीक्षा होगी. इसके अलावा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, सर्व शिक्षा अभियान की राशि वापसी, उच्च विद्यालयों में बायोमेट्रिक उपस्थिति, स्कूल, कॉलेजों के मान्यता के लिए जमा प्रस्ताव की स्थिति, वर्ष 2017-18 व 2018-19 में प्रस्वीकृति प्राप्त विद्यालय के अप्रशिक्षित शिक्षकों को मानदेय भुगतान के बारे में जानकारी ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें