रांची : बिहार जदयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि जदयू झारखंड में अपने मुद्दे व मैनिफेस्टो पर चुनाव लड़ रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही कार्यक्रम कर यहां पर चुनाव की शुरुआत कर चुके हैं.
उन्होंने खुद कहा है कि चुनाव प्रचार में उनकी जरूरत नहीं है. पार्टी नीतीश मॉडल को लेकर जनता के बीच जायेगी. श्री मंडल मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पार्टी ने 81 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. अब तक चुनाव मैदान में 51 पार्टी प्रत्याशी उतर चुके हैं.
पार्टी के वरिष्ठ नेता व झारखंड प्रदेश के पदाधिकारी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. लोकसभा व बिहार विधानसभा का सत्र समाप्त होने के बाद पार्टी के कई नेता चुनाव प्रचार को लेकर झारखंड आयेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार ने उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना चलायी है. इसके तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवकों को चार लाख रुपये का क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है.