क्लिनिकल इस्टैब्लिश्मंट एक्ट सख्ती से लागू करने की मांगसंवाददाता, रांचीजन स्वास्थ्य अभियान संघर्ष मोरचा के तत्वावधान में मेडिकल प्रोटेक्शन बिल के विरोध में तथा राज्य की एक जन स्वास्थ्य नीति की मांग करते हुए एक दिवसीय धरना दिया गया. बिरसा चौक पर आयोजित इस धरना में विभिन्न सामाजिक व मानवाधिकार कार्यकर्ताओं सहित मजदूर नेता, अधिवक्ता व राजनीतिक दलों से जुड़े लोग शामिल हुए. मोरचा ने मांग की है कि डॉक्टरों की बेतहाशा बढ़ रही फीस पर सरकार नियंत्रण करे. जेनेरिक दवाओं सहित जीवन रक्षक दवाओं को प्रोत्साहन दिया जाये. क्लिनिकल इस्टैब्लिश्मंट एक्ट सख्ती से लागू किया जाये तथा स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उपभोक्ता संरक्षण कानून भी लागू हो. धरना का नेतृत्व नदीम खान, सुशांतो मुखर्जी, अफजल अनीस, पावेल कुमार, अकरम रशीद, डॉ पंचानन मुंडा, रतन तिर्की, एमएल सिंह, एबी शुक्ला, मोजाहिद इसलाम, राधाकृष्ण सिंह मुंडा, जयदेव गोपाल सिंह मुंडा व पतरस मुंडा सहित आलोका ने किया.
मेडिकल प्रोटेक्शनल बिल के खिलाफ धरना……तसवीर सुनील की………बिरसा चौक
क्लिनिकल इस्टैब्लिश्मंट एक्ट सख्ती से लागू करने की मांगसंवाददाता, रांचीजन स्वास्थ्य अभियान संघर्ष मोरचा के तत्वावधान में मेडिकल प्रोटेक्शन बिल के विरोध में तथा राज्य की एक जन स्वास्थ्य नीति की मांग करते हुए एक दिवसीय धरना दिया गया. बिरसा चौक पर आयोजित इस धरना में विभिन्न सामाजिक व मानवाधिकार कार्यकर्ताओं सहित मजदूर नेता, अधिवक्ता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement