19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : चार स्मार्ट सड़कों पर 28 जगह बनेगा ट्रैफिक कंट्रोल जंक्शन

रांची : नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने राजधानी रांची को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए एकीकृत परिवहन डिजाइन तैयार करने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है. सचिव ने सोमवार को रांची स्मार्ट सिटी, एकीकृत आधारभूत संरचना विकास एवं कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर (सी 4) की […]

रांची : नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने राजधानी रांची को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए एकीकृत परिवहन डिजाइन तैयार करने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है. सचिव ने सोमवार को रांची स्मार्ट सिटी, एकीकृत आधारभूत संरचना विकास एवं कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर (सी 4) की प्रगति की समीक्षा की. सचिव ने रांची स्मार्ट सिटी के परियोजना प्रबंधन परामर्शी ट्रैक्टबेल व कार्य कर रही कंपनी हनीबेल को परिवहन एवं ट्रैफिक जंक्शन से संबंधित डिजाइन जल्द तैयार करने को कहा.
श्री सिंह ने अधिकारियों को ट्रैफिक से संबंधित डिजाइन एवं प्रस्ताव एकीकृत रूप से बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखें कि चौक-चौराहों पर बार-बार गड्ढा नहीं खोदना पड़े. डिजाइन में ट्रैफिक लाइट पोल का स्थान निर्धारित किया जाये. एकीकृत कार्ययोजना तैयार करते हुए लाइनिंग करके ट्रैफिक संचालन करें. सीवरेज-ड्रेनेज एवं यूटिलिटी डक्ट के प्रस्ताव को भी इसमें शामिल करें.सचिव ने कहा कि स्मार्ट रोड नंबर एक व दो में एयरपोर्ट से बिरसा चौक होते हुए राजभवन तक ट्रैफिक जंक्शन का निर्माण पहले करायें. इसके लिए अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव बनायें. बैठक में सचिव को जानकारी दी गयी कि राजधानी में कुल 81 ट्रैफिक जंक्शन बनाये जाने हैं.
चारों स्मार्ट सड़कों पर कुल 28 जंक्शन बनाये जायेंगे. श्री सिंह ने परामर्शी कंपनियों को ट्रैफिक का मूवमेंट, यूटिलिटी की शिफ्टिंग और ट्रैफिक पोल के संबंध में एकीकृत प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर को चालू करने के लिए ट्रैफिक की डिमांड से संबंधित पार्किंग स्थलों की सूची उसके निर्माण के प्रस्ताव के साथ मुहैया करायें. बैठक में राज्य नगरीय विकास प्राधिकार के निदेशक, स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक, जुडको के महाप्रबंधक आदि मौजूद थे.
इन जगहों पर बनेगा जंक्शन
स्मार्ट रोड नंबर एक : एयरपोर्ट से बिरसा चौक में हिनू चौक और हिनू-एयरपोर्ट रोड.
स्मार्ट रोड नंबर दो : बिरसा चौक से राजभवन में बिरसा चौक, सेटेलाइट कॉलोनी चौक, सेटेलाइट कॉलोनी, डिबडीह पुल, अरगोड़ा चौक, अरगोड़ा थाना, हरमू चौक, सहजानंद चौक, भारत माता चौक, गाड़ीखाना चौक, शनि मंदिर चौक, प्रेमसंस रोड, मंदिर चौक, जज कॉलोनी मोड़ व जस्टिस एलपीएन शाहदेव चौक.
स्मार्ट रोड नंबर तीन : राजभवन से कांटाटोली चौक में कचहरी चौक, जेल चैक, लालपुर चौक, डंगराटोली चौक व कांटाटोली चौक.
स्मार्ट रोड नंबर चार : राजभवन से बूटी मोड़ वाया बरियातू में मछली घर ( राजभवन गेट नंबर 3 ), एसएसपी आवास चौक, करमटोली चौक, आरएसपी चौक, रिम्स गेट, हिल व्यू चौक, बड़गाईं चौक व बूटी मोड़ चौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें