हेडिंग :::निर्दोष हूं, सीबीआइ जल्द जांच करे वरीय संवाददाता, रांची हवाई यात्रा टिकट घोटाले में फंसे पूर्व राज्यसभा सांसद जेपीएन सिंह ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर अपना पक्ष रखा. पूर्व सांसद श्री सिंह ने कहा कि वह टिकट घोटाले में निर्दोष हैं. कोई धोखाधड़ी नहीं की है. मामला 2011 में दर्ज किया गया है. बेवजह मामले में फंसाये जाने से मानसिक वेदना झेल रहा हूं. सीबीआइ जल्द से जल्द जांच पूरी करे. मामले का त्वरित निष्पादन होना चाहिए. फास्ट ट्रैक कोर्ट में इसकी सुनवाई करायी जाये. श्री सिंह ने बताया कि वह अपने कार्यकाल में हवाई यात्रा के लिए 400 टिकट लिये. इन 400 टिकट में सीबीआइ ने छह टिकट की खरीद में गड़बड़ी की बात कह रही है. अगर टिकट खरीद में गलत तरीके से पैसा लेना होता, तो महज छह टिकट के लिए यह काम क्यों करते. हवाई टिकट के लिए जिस एजेंट के माध्यम से टिकट लेता था, उसने जो बिल दिया, उसका चेक के माध्यम से खाते में भुगतान किया है. बोर्डिंग पास और बिल में जो रकम लिखी होती थी, उतने का चेक काटता था. यह एजेंट घोटाले में फंसे पांच सांसद का एजेंट था. श्री सिंह ने कहा कि मैंने सीबीआइ के निदेशक, डीआइजी सहित दूसरे अधिकारियों से मिल कर अपनी बात रख दी है. पूर्व सांसद ने कहा कि आज तक जो प्रतिष्ठा अर्जित की है, वह धूमिल हो रही है. मुझे जल्द से जल्द न्याय चाहिए. मौके पर सांसद परिमल नथवाणी भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि मामला साफ है कि एजेंट ने अपने कमीशन के लिए धोखाधड़ी की. ज्यादा मात्रा में टिकट काटने के एवज में एजेंट को कमीशन मिलता था. टिकट का वह पूरा दाम वसूलता था, वहीं कंपनियों से मिलने वाली छूट को वह अपनी जेब में रखता था. उसने कई सांसदों को चूना लगाया.
BREAKING NEWS
सांसद टिकट घोटाले पर पूर्व सांसद जेपीएन सिंह ने रखा पक्ष, कहा
हेडिंग :::निर्दोष हूं, सीबीआइ जल्द जांच करे वरीय संवाददाता, रांची हवाई यात्रा टिकट घोटाले में फंसे पूर्व राज्यसभा सांसद जेपीएन सिंह ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर अपना पक्ष रखा. पूर्व सांसद श्री सिंह ने कहा कि वह टिकट घोटाले में निर्दोष हैं. कोई धोखाधड़ी नहीं की है. मामला 2011 में दर्ज किया गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement