रांची : झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन ने 15 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को विधानसभा का घेराव किया. इस कारण बिरसा चौक मुख्य द्वार ढाई घंटे से अधिक समय तक बंद कर दिया गया.
इससे स्टेशन रोड और बिरसा चौक से आने-जाने वाले लोग काफी परेशान रहे. लोगों को जान जोखिम में डाल कर रेलवे ट्रैक पार करना पड़ा.
स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल को रेलवे ट्रैक पार करने मदद करने के एवज में 10 से 20 रुपया लिया. वहीं विकलांग, बुजुर्ग लोगों को उनके परिजनों ने पीठ पर उठा कर रेलवे ट्रैक पार कराया. जाम में कई स्कूली बस फंस गये थे. इसके कारण वाहनों को लंबा चक्कर लगा कर धुर्वा जाना पड़ा. धुर्वा की ओर से आने वाले वाहन बाइ पास रोड से मेकन कॉलोनी होते हुए डोरंडा निकल रहे थे.
यही स्थिति मेन रोड से आने वाले वाहनों की थी. वाहन डोरंडा से मेकन कॉलोनी होते हुए बाइ पास रोड निकल रहे थे.
दोपहर करीब 2.30 बजे यूनियन ने अपनी मांगों से संबंधित एक मांग पत्र राज्य सरकार को सौंपा. सरकार के प्रतिनिधि के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी वहां से हटे.
पैदल आने-जाने वालों के लिए खुला था गेट
बिरसा चौक में प्रदर्शन होने के कारण बड़ा गेट दोपहर 12.00 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहा. मुख्य गेट के पास छोटे गेट से लोग आ-जा रहे थे. यहां भी लोगों की लंबी लाइन लगी थी. अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण लोग रेलवे लाइन पार कर आना-जाना कर रहे थे.