प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
मुख्य सचिव की अध्यक्षतावाली कमेटी ने मामले पर किया विमर्श
रांची : झारखंड सरकार दो आइएएस अधिकारियों का नाम प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के लिए भेज रही है. कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव संतोष सतपथी और आइटी विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा का नाम हर साल दिये जाने वाले इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.
संबंधित प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास भेजा गया था. मुख्यमंत्री ने मामले पर मुख्य सचिव से विमर्श का निर्देश देते हुए फाइल लौटा दी थी. इसके बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने मामले पर विमर्श के बाद एक बार फिर से दोनों अधिकारियों को राज्य सरकार की ओर से प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के लिए नामित करने की अनुशंसा की है.