पहली पाली में नहीं चला सदनसाइमन ने कहा : मेरे घर पर सरकार ने कराया हमला, ऐसे हुल्लड़बाज के साथ नहीं रहनाचान्हो घटना की भाजपा ने की सीबीआइ जांच की मांग, वेल में घुसे, की नारेबाजीसाइमन मरांडी के घर हमले की जांच करेंगे डीजीपी, पांच को देंगे रिपोर्टब्यूरो प्रमुख, रांची मॉनसून सत्र के दूसरे दिन पहली पाली में सदन की कार्यवाही बाधित रही. चान्हो में दो गुटों के बीच झड़प और साइमन मरांडी के घर पर हमले के मामले को लेकर सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी. भाजपा विधायक चान्हो घटना की सीबीआइ जांच कराने की मांग को लेकर वेल में आ गये थे. वहीं साइमन मरांडी लिट्टीपाड़ा स्थित आवास पर कुछ लोगों द्वारा हमले किये जाने से गुस्से में थे. वह इस मामले में सरकार से जवाब मांग रहे थे. भाजपा विधायक भी इस मुद्दे को लेकर साइमन के साथ थे. सदन में साइमन ने गंभीर आरोप लगाये, कहा : मैं आदिवासी विधायक हूं. मेरे घर पर एक वर्ग विशेष के लोगों ने हमला किया. मेरे बॉडीगॉर्ड की रिवाल्वर छीन ली और उसे अपमानित किया गया. सब कुछ सरकार करवा रही है. झामुमो के लोगों ने मेरे घर पर हमला किया था. सरकार मनमानी कर रही है. ऐसे हुल्लड़बाज सरकार के साथ नहीं रहना है. ऐसा शासन नहीं देखा. स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने साइमन को शांत कराना चाहा. उन्होंने कहा कि सरकार उचित कार्रवाई करेगी. सीपी सिंह का कहना था कि विधायक गंभीर आरोप लगा रहे हैं. सरकार ही सब कुछ करा रही है, तो जांच किससे करायेंगे. स्पीकर ने कहा कि सरकार का दायित्व है कि वह सुरक्षा दे. रघुवर दास का भी कहना था कि सरकार जवाब दे. इसके बाद स्पीकर ने संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह को सरकार का पक्ष रखने के लिए कहा. राजेंद्र सिंह ने कहा कि वह दुमका आइजी से इसकी जांच कराने के लिए तैयार हैं. इसके बाद भी साइमन नहीं माने. वह वेल के अंदर आकर बैठ गये. साइमन का कहना था कि उनके बॉडीगॉर्ड को सस्पेंड कर दिया गया है. लिट्टीपाड़ा और हिरणपुर के दारोगा के सामने ही सब कुछ हुआ. आदिवासी को न्याय दिलायें. दोषी सीना तान कर घूम रहा है. इस बीच मंत्री लोबिन हेंब्रम ने टोका, कहा : आप वरिष्ठ विधायक हैं. आप पहले भी कांग्रेस में चले गये थे. हम लोगों ने तब वापस ला कर स्वागत किया. आप सरकार पर बेवजह आरोप लगा रहे हैं. प्रतिपक्ष के नेता अर्जुन मुंडा ने हस्तक्षेप करते हुए स्पीकर से कहा : क्या सदन में यही दृश्य दिखाया जायेगा. कोई सदस्य सदन में अपनी पीड़ा रख रहा है, तो जिसको जब मन कर रहा उठ कर जवाब दे रहा है. क्या मंत्री सरकार का जवाब दे रहे हैं. हो-हल्ला के बीच स्पीकर ने सदन के कार्यवाही 12.45 तक के लिए स्थगित कर दी. सदन की कार्यवाही दुबारा शुरू हुई, तो साइमन मरांडी ने मामला फिर उठाया. स्पीकर ने कहा कि सरकार से जवाब दिलाते हैं. संसदीय कार्यमंत्री ने सदन को बताया कि साइमन मरांडी के घर हमले की जांच डीजीपी से कराने के लिए तैयार हैं. चलते सत्र में पांच अगस्त को डीजीपी रिपोर्ट देंगे. इसके बाद साइमन शांत हुए, लेकिन भाजपा विधायक वेल के अंदर ही थे. अनुपूरक बजट पर कटौती प्रस्ताव की औपचारिकता पूरी कर पहली पाली की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी.पहली पाली में ये था सदन का नजारा चान्हो घटना की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए भाजपा विधायक वेल में घुस गये.भाजपा विधायक उमाशंकर अकेला, सत्यानंद झा बाटुल, अमित यादव, हरे कृष्ण सिंह, मेनका सरदार सहित कई विधायक नारेबाजी कर रहे थे.विधायक सीपी सिंह अपनी सीट से ही नारेबाजी करते रहे. झाविमो से भाजपा गये निर्भय शाहबादी भी भाजपा विधायकों के साथ नारेबाजी कर रहे थे. इधर झामुमो विधायक जगन्नाथ महतो, मथुरा प्रसाद महतो, संजय प्रसाद यादव, बंधु तिर्की स्थानीयता लागू करने की मांग को लेकर वेल के अंदर थे.साइमन मरांडी रह-रह कर वेल के अंदर बैठ जाते थे.
BREAKING NEWS
चान्हो व साइमन के घर पर हमले को लेकर हो-हल्ला
पहली पाली में नहीं चला सदनसाइमन ने कहा : मेरे घर पर सरकार ने कराया हमला, ऐसे हुल्लड़बाज के साथ नहीं रहनाचान्हो घटना की भाजपा ने की सीबीआइ जांच की मांग, वेल में घुसे, की नारेबाजीसाइमन मरांडी के घर हमले की जांच करेंगे डीजीपी, पांच को देंगे रिपोर्टब्यूरो प्रमुख, रांची मॉनसून सत्र के दूसरे दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement