Advertisement
रांची : आनंदमयी नगर फेज-2 की सड़क तीन माह से बदहाल
रांची : रातू के आनंदमयी नगर फेज-2 में रहनेवाले करीब 1000 लोग पिछले तीन महीनों से नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. इतवार बाजार से ब्लॉक चौक तक जानेवाली यहां की मुख्य सड़क जर्जर हो चुकी है, जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. जब से मॉनसून की बारिश शुरू हुई है, तब से लेकर अब […]
रांची : रातू के आनंदमयी नगर फेज-2 में रहनेवाले करीब 1000 लोग पिछले तीन महीनों से नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. इतवार बाजार से ब्लॉक चौक तक जानेवाली यहां की मुख्य सड़क जर्जर हो चुकी है, जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं.
जब से मॉनसून की बारिश शुरू हुई है, तब से लेकर अब तक इन गड्ढों का पानी नहीं सूखा है. नतीजतन इस सड़क पर पैदल चलना दूभर हो गया है. वहीं, कई साइकिल सवार और बाइक सवार गिर कर घायल हो चुके हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मोहल्ले में करीब 200 से ज्यादा घर हैं. मोहल्ले की इसी सड़क से होकर लोग पास के निजी अस्पताल और ब्लॉक हॉस्पिटल तक पहुंचते हैं. इसके अलावा यहां एक स्कूल और मंदिर भी है. सड़क पर पिछले तीन महीनों से पानी भरे होने के कारण स्कूली बच्चों और अस्पताल जानेवाले मरीजों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है.
शनिवार को हुई बारिश के दौरान साइकिल से भाजपा का प्रचार करने निकला कार्यकर्ता भी सड़क पर पानी भरे होने के कारण गिर कर चोटिल हो गया. मोहल्ले के लोगों ने इस समस्या के संबंध में स्थानीय विधायक नवीन जायसवाल को पत्र भी लिखा है, लेकिन अब तक इस समस्या का हल नहीं निकला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement