19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : दृष्टिहीन आरती बनी एक दिन की नि:शक्तता आयुक्त

रांची : खूंटी के चिकोर गांव की दृष्टिहीन बालिका आरती कुमारी को एक दिन के लिए नि:शक्तत‍ा आयुक्त बनाया गया. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 11 अक्तूबर को 14 वर्षीय आरती ने उक्त पद ग्रहण किया. यह टेकअोवर कार्यक्रम बाल अधिकारों के लिए कार्यरत संस्था प्लान इंडिया तथा नि:शक्तता आयुक्त कार्यालय ने मिल कर […]

रांची : खूंटी के चिकोर गांव की दृष्टिहीन बालिका आरती कुमारी को एक दिन के लिए नि:शक्तत‍ा आयुक्त बनाया गया. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 11 अक्तूबर को 14 वर्षीय आरती ने उक्त पद ग्रहण किया. यह टेकअोवर कार्यक्रम बाल अधिकारों के लिए कार्यरत संस्था प्लान इंडिया तथा नि:शक्तता आयुक्त कार्यालय ने मिल कर आयोजित किया था.
मौके पर नि:शक्तता आयुक्त सतीश चंद्र ने कहा कि दिव्यांगजनों खास कर बालिकाओं या महिलाओं को सहानुभूति की नहीं सहयोग की जरूरत है. इस तरह के आयोजन से दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित किया जा सकता है. वहीं, आरती ने समावेशी शिक्षा तथा स्कूलों में शौचालय व पेयजल की उपलब्धता को जरूरी बताया.
उसने नि:शक्तता आयुक्त कार्यालय की सलाहकार व शोध कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की. आरती ने दिव्यांग बच्चों को दुर्व्यवहार तथा हिंसा से बचाने में ग्राम बाल संरक्षण समिति की भूमिका संबंधी कमेटी के कथन का समर्थन किया. मौके पर आयुक्त कार्यालय में शिकायत निवारण पदाधिकारी कंचन सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी निलिशा सिंह तथा गैर सरकारी संस्था प्लान इंडिया के अनुप होरे, राजीव सिन्हा व मीता जरुहार भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें