Advertisement
रांची :मारे गये नक्सली के बारे में मांगी रिपोर्ट
रांची : खूंटी जिला में मुठभेड़ में मारे गये भाकपा माओवादी के नक्सली कलिका सिंह मुंडा उर्फ चंदन और मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए एक पुलिसकर्मी (चालक) के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने रिपोर्ट मांगी है. इसके लिए एनएचआरसी ने पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजा है. एनएचआरसी ने अपने पत्र में लिखा है […]
रांची : खूंटी जिला में मुठभेड़ में मारे गये भाकपा माओवादी के नक्सली कलिका सिंह मुंडा उर्फ चंदन और मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए एक पुलिसकर्मी (चालक) के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने रिपोर्ट मांगी है. इसके लिए एनएचआरसी ने पुलिस मुख्यालय को पत्र भेजा है.
एनएचआरसी ने अपने पत्र में लिखा है कि 18 अगस्त 2015 को पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ खूंटी थाना क्षेत्र में हुई थी. इस घटना में हथियार और गोली की जांच रिपोर्ट, फिंगर प्रिंट व हथियार में अंगुलियों के निशान से संबंधित रिपोर्ट अभी तक राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को नहीं भेजी गयी है.
इसलिए चार सप्ताह के अंदर मामले से संबंधित पूरी रिपोर्ट आयोग कोउपलब्ध कराया जाये. रिपोर्ट उपलब्ध नहीं कराने पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की ओर से संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ नोटिस भी जारी किया जा सकता है.
उल्लेखनीय है कि एनकाउंटर के बाद विवाद की स्थित भी उत्पन्न हुई थी. पुलिस अधिकारी बिना समुचित तैयारी के नक्सलियों के पास पहुंच गये थे. नक्सलियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसमें एक आइपीएस अधिकारी का वाहन चला रहे चालक की मौत हो गयी थी. वहीं एनकाउंटर में नक्सली चंदन सिंह को मार गिराया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement