10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 अधिकारी संयुक्त सचिव में प्रोन्नत

रांची : राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों को संयुक्त सचिव के पद पर प्रोन्नति की गयी है. इन अधिकारियों को संयुक्त सचिव एवं समकक्ष स्तर का वेतनमान देय होगा. इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. प्रोन्नति पानेवाले अधिकारियों में पाकुड़ के अपर समाहर्ता गंदुर उरांव, समेकित जनजाति विकास अभिकरण गुमला […]

रांची : राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों को संयुक्त सचिव के पद पर प्रोन्नति की गयी है. इन अधिकारियों को संयुक्त सचिव एवं समकक्ष स्तर का वेतनमान देय होगा. इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है.

प्रोन्नति पानेवाले अधिकारियों में पाकुड़ के अपर समाहर्ता गंदुर उरांव, समेकित जनजाति विकास अभिकरण गुमला के परियोजना निदेशक भोला राम, प्रभारी बंदोबस्त पदाधिकारी दुमका भगवान दास, खाद्य सार्वजनिक वितरण विभाग के उप सचिव राजकुमार चौधरी, अपर जिला दंडाधिकारी धनबाद भवानी प्रसाद लाल दास, राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव उमेश प्रसाद सिंह, समेकित जनजाति विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक नरेंद्र कुमार झा, उप विकास आयुक्त सिमडेगा शिवेंद्र सिंह, ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव विजय कुमार सिंह, निबंधन विभाग के उप सचिव मनोज कुमार झा, एचआरडी के उप सचिव विमल, डीडीसी लोहरदगा जगजीत सिंह, राजस्व पर्षद की उप सचिव मीना ठाकुर, जेसीइसीइ के ओएसडी डीके झा, सांस्थिक वित्त विभाग के उप सचिव अरविंद कुमार, कृषि एवं गन्ना विभाग के उप सचिव विजय कुमार, मंत्रिमंडल निगरानी के उप सचिव विजय कुमार मुंजनी और कृषि विभाग के उप सचिव दिलीप कुमार टोप्पो शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें