मनोज सिंह
जून और जुलाई माह में सामान्य से 20 प्रतिशत कम बारिश हुई
गढ़ वा में नहीं हुआ रोपा
पलामू, गुमला, लोहरदगा की स्थिति ज्यादा खराब
रांची : राज्य के 10 जिलों में धान रोपा की स्थिति ज्यादा खराब है. इन जिलों में 31 जुलाई तक 25 फीसदी से भी कम रोपा हुआ है. गढ़ वा में तो अब तक रोपा का काम शुरू भी नहीं किया गया है. पलामू, गुमला, लोहरदगा आदि जिलों में 15 फीसदी से भी कम रोपा हुआ है.
कुछ जिलों में 50 फीसदी से अधिक रोपा हो गया है. पूरे राज्य में अब तक लक्ष्य का करीब 33 फीसदी रोपा हो पाया है.
बारिश सामान्य से 20 फीसदी कम : राज्य में जून और जुलाई में कुल मिला कर सामान्य से मात्र 20 फीसदी बारिश कम हुई है. कईजिलों में तो इन दोनों महीनों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, देवघर, पाकुड़ में सामान्य से अधिक बारिश हुई.
वहीं रामगढ़ में सामान्य से 50 फीसदी कम बारिश हुई है. राज्य में जून और जुलाई में सामान्यत: 523 मिमी बारिश होनी चाहिए. इसकी तुलना में 414 मिमी बारिश हो चुकी है. जुलाई माह में सामान्यत: 327 मिमी बारिश होनी चाहिए. इसकी तुलना में 305 मिमी बारिश हुई है.
गढ़ वा, गुमला, खूंटी, पलामू, लातेहार व लोहरदगा के लिए विशेष तैयारी : कृषि निदेशक केडीपी साहू ने बताया कि जो आंकड़े दिख रहे हैं उनमें गढ़ वा, गुमला, खूंटी, पलामू, लातेहार व लोहरदगा जिले की स्थिति बहुत ही खराब है. इसके लिए कृषि विभाग ने विशेष पैकेज तैयार किया है.
यहां मोटा अनाज, मड़ुआ, सरगुजा, तोरिया, मक्का व दलहन आदि की खेती करने के लिए किसानों को सहायता दी जायेगी. उन्होंने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की टीम 22 जुलाई को इन जिलों के दौरे पर आयी थी. उन्होंने भी इन जिलों की स्थिति पर चिंता जतायी है. वैकल्पिक खेती को लेकर कुछ सुझाव भी दिये हैं.