रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद अब अब चिकन-मटन और मछली का नाम तक नहीं सुनना चाहते है. उनका इलाज कर रहे डॉ डीके झा ने मीडिया को बताया कि मांसाहार भोजन की बात करने पर लालू कहते हैं : अब मांसहारी खाने की इच्छा नहीं होती है. उनको शाकाहारी खाना ज्यादा अच्छा लगता है. डाॅ झा ने कहा कि उनकी सेहत को देखते हुए हम लोगाें का प्रयास होगा कि वह पूर्ण शाकाहारी हो जायें.
Advertisement
अब चिकन-मटन नहीं चाहते लालू
रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद अब अब चिकन-मटन और मछली का नाम तक नहीं सुनना चाहते है. उनका इलाज कर रहे डॉ डीके झा ने मीडिया को बताया कि मांसाहार भोजन की बात करने पर लालू कहते हैं : अब मांसहारी खाने की इच्छा नहीं होती […]
गौरतलब है कि लालू प्रसाद करीब 14 बीमारियों से पीड़ित है, जिसमें हार्ट की समस्या, यूरिन में प्रोटीन लिकेज होने और शुगर-बीपी की समस्या महत्वपूर्ण है. उनकी बीमारी को देखते हुए डॉक्टरों ने शाकाहारी भोजन करने की सलाह दी है. पहले अंडा (पीला भाग को छोड़कर) व झिंगा खाने की अनुमति दी थी, लेकिन प्रोटीन की मात्रा को नियंत्रित करने के लिए इसपर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
मासिक जांच में सब कुछ मिला सामान्य
डॉ डीके झा ने शनिवार को मीडिया को लालू प्रसाद का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि ब्लड सैंपल की जांच करायी गयी थी, जिसमें सबकुछ पूर्ववत है. किडनी 50 फीसदी काम कर रहा है. शुगर व बीपी का स्तर सामान्य है. पहले से जो दवाएं चल रही हैं, वह जारी है. किसी प्रकार को कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
इलाज कर रहे डॉ डीके झा ने मीडिया को दी जानकारी
अब मांसाहारी का नाम भी नहीं सुनना चाहते लालू प्रसाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement