27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीपीसी एरिया कमांडर के साथ छह उग्रवादी पकड़ाये

पतरातू/रांची : पुलिस ने टीपीसी के एरिया कमांडर समेत छह उग्रवादियों को पकड़ा है. पकड़ा गया एरिया कमांडर केरेडारी का विश्वनाथ गंझू हाल के दिनों में बरकाकाना क्षेत्र में रेल लाइन निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार से लेवी की मांग कर रहा था. उसके खिलाफ ठेकेदार ने 30 सितंबर को बरकाकाना ओपी में मामला दर्ज […]

पतरातू/रांची : पुलिस ने टीपीसी के एरिया कमांडर समेत छह उग्रवादियों को पकड़ा है. पकड़ा गया एरिया कमांडर केरेडारी का विश्वनाथ गंझू हाल के दिनों में बरकाकाना क्षेत्र में रेल लाइन निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार से लेवी की मांग कर रहा था. उसके खिलाफ ठेकेदार ने 30 सितंबर को बरकाकाना ओपी में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद से पुलिस उसके पीछे लगी हुई थी. लेवी नहीं मिलने पर यह उग्रवादी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे.
इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि विश्वनाथ गंझू के साथ उग्रवादियों का एक दस्ता घटना को अंजाम देने के लिए दाड़ीदाग गांव की तरफ से गुजर रहा है. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को धर-दबोचा. पुलिस ने उग्रवादियों के पास से नाइन एमएम का एक देसी सेमी ऑटोमैटिक रायफल, .315 बोर का तीन कट्टा, एक देसी सिक्सर, नाइन एमएम व .315 बोर का छह जिंदा कारतूस, सात मोबाइल, 10 सीम कार्ड, एक बाइक (जेएच24डी-8142) समेत 10,500 रुपया नकद बरामद किया है.
एसपी प्रभात कुमार ने पतरातू एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि टीपीसी एरिया कमांडर के साथ पकड़ गये अन्य उग्रवादी भी इस क्षेत्र में आपराधिक गतिविधि में लगातार सक्रिय रहे हैं.
पकड़े गये उग्रवादियों में बड़कागांव का दिवाकर गंझू, बुढ़मू रांची का विकास कुमार लोहरा, पतरातू का रवींद्र गंझू, बरकाकाना का सुभाष बेदिया व नरेश बेदिया शामिल है. एसपी ने बताया कि एरिया कमांडर पर पिपरवार व केरेडारी थाना में लेवी, हत्या, मारपीट करने के दो-दो मामले दर्ज हैं.
विकास लोहरा पर पतरातू थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. वहीं, दिवाकर गंझू ने पतरातू लेक रिसॉर्ट में लगे ठेकेदार से लेवी की मांग करते हुए फरवरी 2018 में हवाई फायरिंग की थी. उस पर 2016 में भी दिवाकर पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ था. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो, इंस्पेक्टर विद्या शंकर, बरकाकाना प्रभारी हरनारायण साह, पतरातू थाना प्रभारी अजीत कुमार भारती, भुरकुंडा प्रभारी रघुनाथ सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें