Advertisement
फेफड़े में संक्रमण से हो गयी थी गांठ रिम्स में ऑपरेशन कर हटाया गया
अमूमन रिम्स में अव्यवस्था से जुड़ी और नकारात्मक खबरें आती रहती हैं, जो प्रमुखता के साथ प्रकाशित की जाती हैं. लेकिन अक्सर अच्छे काम भी हाेते हैं. आज पढ़िये रिम्स की उपलब्धि से जुड़ी अच्छी खबर… रांची : रिम्स में 54 वर्षीय कृष्णा मुंडा को कार्डियो थोरेसिक एंड वैस्कुल सर्जरी (सीटीवीएस) और कैंसर विभाग के […]
अमूमन रिम्स में अव्यवस्था से जुड़ी और नकारात्मक खबरें आती रहती हैं, जो प्रमुखता के साथ प्रकाशित की जाती हैं. लेकिन अक्सर अच्छे काम भी हाेते हैं. आज पढ़िये रिम्स की उपलब्धि से जुड़ी अच्छी खबर…
रांची : रिम्स में 54 वर्षीय कृष्णा मुंडा को कार्डियो थोरेसिक एंड वैस्कुल सर्जरी (सीटीवीएस) और कैंसर विभाग के डॉक्टरों ने नयी जिंदगी दी है. मरीज के बायें फेफड़े में बड़ी गांठ हो गयी थी.
इस कारण मरीज को सांस लेने की परेशानी हो रही थी. फेफड़े के सही तरीके से काम नहीं करने कारण खून का प्रवाह भी ठीक ढंग से नहीं हो रहा था. इससे मरीज को कमजोरी हो गयी थी. परिजन इलाज के लिए पहले मेडिसिन विभाग के ओपीडी में लाये, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने सीटीवीएस में डॉ अंशुल कुमार की यूनिट में रेफर कर दिया.
सीटीवीएस में डॉ अंशुल कुमार ने जांच करायी तो बायें फेफड़े में गांठ दिखी. इसके बाद सर्जरी के लिए कैंसर सर्जन डॉ रोहित झा व डॉ अजीत कुशवाहा को शामिल किया. मंगलवार को ऑपरेशन किया गया, तो पता चला कि फंगल इंफेक्शन के कारण फेफड़े में गांठ हो गयी है.
इसके बाद डॉक्टर व मरीज के परिजनों ने राहत की सांस ली. मरीज पहले से टीबी की बीमारी से पीड़ित था, इसलिए डॉक्टरों को कैंसर की संभावना व्यक्त कर रहे थे. ऑपरेशन करने वाली टीम में पीडियेट्रिक सर्जन डॉ अभिषेक को ब्रांकोस्कोपी के लिए बुलाया गया था. वहीं, एनेस्थेटिक डॉ मुकेश, डॉ नितेश, डॉ हरीश व डॉ फैजल मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement