अजय दयाल
रांची : रांची सिविल कोर्ट के 40 चतुर्थवर्गीय पद पर नियुक्ति के लिए चल रहा साक्षात्कार शुक्रवार को समाप्त हो जायेगा. 2018 में झारखंड सरकार की नियुक्ति नियमावली के तहत आवेदन आमंत्रित किये गये. जिसके अनुसार चपरासी अथवा आदेशपाल, सफाईकर्मी, दफ्तरी, जेरोक्स आॅपरेटर व माली के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा गया.
40 पद के लिए झारखंड के 24 जिलों से 40,000 आवेदन आये. सबसे चौंकानेवाली बात यह कि 40 चतुर्थवर्गीय पद के लिए निर्धारित योग्यता 10वीं पास ही रखी गयी. जबकि आइआइटी से बीटेक पास, पीएचडी (डॉक्टरेट) और दुबई के पांच सितारा होटल में बतौर मैनेजर काम कर रहे, होटल मैनेजमेंट किये बेरोजगार युवाओं ने भी इसके लिए आवेदन किया. अब आवेदकों का साक्षात्कार लेने वाले बोर्ड में शामिल अधिकारी हैरान हैं.
अभ्यर्थियों की स्क्रूटनी में छूट रहे पसीने
सिविल कोर्ट के न्यायायुक्त द्वारा 40 हजार अभ्यर्थियों के इंटरव्यू के लिए 12 एजेसी (अपर न्यायायुक्तों) के नेतृत्व में अलग-अलग 12 बोर्ड बनाये गये हैं. आवेदकों का इंटरव्यू 10 जून से चल रहा है, जो 27 सितंबर तक चलेगा. हर दिन 800 से 1000 आवेदकों का साक्षात्कार लिया जा रहा है. साक्षात्कार का अंतिम दिन शुक्रवार है. इस दिन वैसे अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा, जो 10 जून से लेकर 26 सितंबर तक लिये गये साक्षात्कार में किसी कारणवश शामिल नहीं हो सके हैं. इसके बाद ही चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम सूची बनायी जायेगी. ऐसे में अब तक लिये गये अभ्यर्थियों के साक्षात्कार के आधार पर स्क्रूटनी कर रहे इंटरव्यू बोर्ड में शामिल अफसरों के पसीने छूटने लगे हैं.