Advertisement
झारखंड का पहला मेडिकल विश्वविद्यालय बनेगा रिम्स
रांची : रिम्स राज्य का पहला मेडिकल विश्वविद्यालय बनेगा, जहां से राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज की पढ़ाई से लेकर परीक्षा तक का संचालन होगा. मेडिकल के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक कैलेंडर होगा. इससे परीक्षा व रिजल्ट के लिए दूसरे विश्वविद्यालय पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. स्टूडेंट्स को भी किसी तरह की परेशानी […]
रांची : रिम्स राज्य का पहला मेडिकल विश्वविद्यालय बनेगा, जहां से राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज की पढ़ाई से लेकर परीक्षा तक का संचालन होगा.
मेडिकल के छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक कैलेंडर होगा. इससे परीक्षा व रिजल्ट के लिए दूसरे विश्वविद्यालय पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. स्टूडेंट्स को भी किसी तरह की परेशानी होने पर जगह-जगह दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी. उक्त बातें गुरुवार को रिम्स गवर्निंग बॉडी की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कही.
बैठक में रिम्स ओपीडी का टाइम सुबह नौ बजे से पांच बजे तक करने का निर्णय लिया गया. बीच में एक घंटे का लंच होगा. पूर्व में दो घंटे का लंच होता था. मौके पर स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, कांके विधायक डॉ जीतूचरण राम, रिनपास के निदेशक डॉ सुभाष सोरेन, रिम्स निदेशक डीके सिंह, अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप, डीन डॉ मंजू गाड़ी आदि मौजूद थे.
डॉक्टरों के लिए अब कैंपस में ही फ्लैट : रिम्स में कार्यरत डॉक्टरों के लिए अब कैंपस में ही फ्लैट का निर्माण कराया जायेगा. प्रोफेसर, डॉक्टर व सीनियर रेजीडेंट के लिए 40-40 फ्लैट बनाये जायेंगे. इससे सभी डॉक्टर रिम्स कैंपस में ही रहेंगे. साथ ही जरूरत पड़ने पर तत्काल मरीजों के लिए उपलब्ध हो सकेंगे.
ओपीडी का टाइम सुबह नौ से पांच बजे तक करने का निर्णय, लंच दो की जगह एक घंटे का
आउटडोर मरीजों के लिए बनेगा ओपीडी कॉम्प्लेक्स
मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल के लिए एजेंसी का होगा चयन, टेंडर 10 अक्तूबर तक फाइनल
रिम्स खुद के लॉ अफसर की करेगा बहाली
15 अक्तूबर तक 362 नर्सों की बहाली की जायेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement