Advertisement
रांची : लिंचिंग खंड के तौर पर बन गयी झारखंड की पहचान : वृंदा करात
रांची : सीपीआइ (एम) की पोलित ब्यूरो सदस्य सह झारखंड प्रभारी वृंदा करात ने खूंटी में हुई मॉब लिंचिंग की घटना की निंदा करते हुए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश भर में झारखंड की पहचान लिंचिंग खंड के तौर पर बन गयी है. तबरेज मामले में सरकार की देश भर में किरकिरी […]
रांची : सीपीआइ (एम) की पोलित ब्यूरो सदस्य सह झारखंड प्रभारी वृंदा करात ने खूंटी में हुई मॉब लिंचिंग की घटना की निंदा करते हुए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश भर में झारखंड की पहचान लिंचिंग खंड के तौर पर बन गयी है.
तबरेज मामले में सरकार की देश भर में किरकिरी हुई है. श्रीमती करात सोमवार को राज्य कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ऐसे लिंचर्स को हिंसा फैलाने का लाइसेंस दे दिया है. उन्होंने कहा कि वैकल्पिक नीति के तहत एकजुट होकर वामदल विपक्ष तैयार करने में जुटा है. देर शाम वृंदा करात के नेतृत्व में माकपा का दल रिम्स जाकर खूंटी के घायलों से मिला और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया.
माकपा के राज्य सचिव गोपीकांत बक्सी ने कहा कि 2015 से अब तक मॉब लिंचिंग में 44 लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन इस पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया. पार्टी खूंटी जाकर मामले की स्वतंत्र जांच करेगी. कहा गया कि पार्टी ने 12 विधानसभा सीटों को चिह्नित किया है, जहां माकपा मजबूत स्थिति में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement