Advertisement
रांची : पॉलिथीन से सड़क बनाने की तैयारी कर रहा विभाग
रांची : पथ निर्माण विभाग पॉलिथीन के इस्तेमाल से सड़क बनाने की योजना तैयार कर रहा है. इसके लिए अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने इंजीनियरों की चार सदस्यीय कमेटी गठित की है. कमेटी के अध्यक्ष चाईबासा अंचल के अधीक्षण अभियंता सतीश चंद्र चौधरी को बनाया गया है. वहीं, जमशेदपुर पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता […]
रांची : पथ निर्माण विभाग पॉलिथीन के इस्तेमाल से सड़क बनाने की योजना तैयार कर रहा है. इसके लिए अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने इंजीनियरों की चार सदस्यीय कमेटी गठित की है. कमेटी के अध्यक्ष चाईबासा अंचल के अधीक्षण अभियंता सतीश चंद्र चौधरी को बनाया गया है.
वहीं, जमशेदपुर पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता नर्मदेश्वर सहाय, स्टेट हाइवे अथॉरिटी अॉफ झारखंड के कार्यपालक अभियंता ए कुमार व सीडीअो के सहायक अभियंता जमील अंसारी को सदस्य बनाया गया है. इन्हें 18 सितंबर तक जमशेदपुर जाकर पॉलिथीन से बनी सड़क पर रिपोर्ट देने को कहा गया है.
गौरतलब है कि जमशेदपुर में टाटा की सेवा प्रदाता कंपनी जुस्को ने कुछ साल पहले पॉलिथीन के इस्तेमाल से सड़क बनायी थी. सड़क निर्माण में इस्तेमाल मशीन के बारे में भी रिपोर्ट देने को कहा गया है. इसके बाद पथ निर्माण विभाग इस तरह की सड़क बनाने की दिशा में आगे बढ़ेगा.
विभाग जल्द ही एक सड़क का डीपीआर तैयार करायेगा, जिसमें पॉलिथीन का इस्तेमाल हो. विभागीय अभियंताअों का कहना है कि बिटुमिंस के साथ पॉलिथीन मिक्स करके सड़क बनायी जा सकती है. इससे सड़क की मजबूती अधिक होती है. ऐसी सड़क पानी से खराब नहीं होती है.
रांची नगर निगम चलायेगा प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान
रांची : प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत रांची नगर निगम राजधानी को पॉलिथीन मुक्त बनाने की तैयारी में है. आमलोग पॉलिथीन का उपयोग बंद करें, इसके लिए नगर निगम पूरे शहर में अभियान चलायेगा.
पॉलिथीन मुक्त शहर को लेकर निगम के अपर नगर आयुक्त द्वारा चेंबर, टेंट हाउस संचालक, डीइओ, दुर्गा पूजा समिति को पत्र लिखा गया है. पत्र लिख कर सभी से आग्रह किया गया है कि वे पॉलिथीन मुक्त शहर बनाने में निगम को अपना सहयोग दें. साथ ही अपने अपने क्षेत्र में पॉलिथीन का उपयोग न हो, इसके लिए जागरूकता अभियान चलायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement