Advertisement
रांची : नहीं मिली प्रोन्नति, 28 साल बाद भी हैं सहायक अभियंता
रांची : राज्य के पथ निर्माण कैडर में कार्यरत सहायक अभियंता 28 साल से एक ही पद पर हैं. उन्हें सहायक अभियंता से कार्यपालक अभियंता पद पर प्रोन्नति नहीं मिली. इनमें से कुछ को प्रभारी व्यवस्था के तहत कार्यपालक अभियंता बनाया गया, लेकिन अधिकतर ऐसे ही पड़े हैं. हाल में कार्यपालक अभियंता से अधीक्षण अभियंता […]
रांची : राज्य के पथ निर्माण कैडर में कार्यरत सहायक अभियंता 28 साल से एक ही पद पर हैं. उन्हें सहायक अभियंता से कार्यपालक अभियंता पद पर प्रोन्नति नहीं मिली. इनमें से कुछ को प्रभारी व्यवस्था के तहत कार्यपालक अभियंता बनाया गया, लेकिन अधिकतर ऐसे ही पड़े हैं.
हाल में कार्यपालक अभियंता से अधीक्षण अभियंता पद पर 38 इंजीनियरों को प्रोन्नति दे दी गयी. तब कार्यपालक अभियंताअों के पद रिक्त हुए. सहायक अभियंताअों के प्रमोशन का रास्ता साफ हुआ. इसके बाद भी सहायक अभियंताअों की प्रोन्नति का मामला लटका हुआ है.
इसे लेकर अभियंत्रण सेवा संघ की अोर से भी लगातार सरकार से प्रोन्नति की मांग की जा रही है. वर्ष 1991 में योगदान करने वाले इंजीनियरों के साथ ही इसके बाद के वर्षों में योगदान करनेवाले इंजीनियर भी लटके हुए हैं. यानी 20 से 28 साल की सेवा के बाद भी उन्हें प्रोन्नति नहीं मिली है. केवल प्रभारी व्यवस्था के तहत कुछ को ऊपर के पद दिये जा रहे हैं.
इंजीनियरों का कहा है कि बिहार में भी 10 साल की सेवा होने तक सहायक अभियंताअों को कार्यपालक अभियंता बना दिया जाता है. जल संसाधन विभाग में भी अभियंताअों को प्रोन्नति दे दी गयी है. केवल पथ निर्माण कैडर के इंजीनियरों को छोड़ दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement