15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 अगस्त को रांची की बड़ी कंपनियां 5,000 लोगों को देगी नौकरी, जल्दी कीजिए

रांची : यदि आप नौकरी की तलाश में हैं, तो जल्दी कीजिए. अपना रिज्यूमे और एजुकेशनल डॉक्युमेंट्स तैयार कर लें. झारखंड की दो दर्जन से अधिक कंपनियां 5,000 लोगों को रोजगार देने जा रही हैं. इसके लिए किसी पैरवी की भी जरूरत नहीं है. झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा संचालित अवर […]

रांची : यदि आप नौकरी की तलाश में हैं, तो जल्दी कीजिए. अपना रिज्यूमे और एजुकेशनल डॉक्युमेंट्स तैयार कर लें. झारखंड की दो दर्जन से अधिक कंपनियां 5,000 लोगों को रोजगार देने जा रही हैं. इसके लिए किसी पैरवी की भी जरूरत नहीं है. झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा संचालित अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर में खुद को पंजीकृत करवाना है.

इसे भी पढ़ें : जल्दी करें, 38 कंपनियों को है 4,956 लोगों की जरूरत, वेतन 6,000 से 90,000 रुपये प्रति माह

जी हां, अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर या इंप्लॉयमेंट एक्सचेंज की ओर से 20 अगस्त को एक बार फिर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. आइटीआइ परिसर हेहल में आयोजित दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला 2019-20 में कई बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि आयेंगे, जो आपका बायो-डाटा जमा करेंगे. इसके बाद आपका इंटरव्यू होगा और यदि आप अपनी योग्यता साबित कर पाये, तो आपको रोजगार भी मिल जायेगा.

इसे भी पढ़ें : Video : रोजगार मेला से श्रम मंत्री की कंपनियों को हिदायत, सेवा शर्तों का हुआ उल्लंघन, तो होगी कार्रवाई

अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक (नियोजन) प्रमोद कुमार झा ने बताया कि नन मैट्रिक से लेकर उच्चतर शिक्षा प्राप्त लोगों की वैकेंसी कंपनियों ने दी है. कहा कि रोजगार मेला का उद्घाटन शहरी विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सीपी सिंह पूर्वाह्न 11:30 बजे करेंगे.

क्या हो योग्यता

नन मैट्रिक, मैट्रिक, इंटरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर, आइटीआइ, डिप्लोमा, बीटेक, एमबीए, एएनएम, जीएनएम.

इन कंपनियों में है वैकेंसी

उषा मार्टिन, मेधा डेयरी, ऑर्किड मेडिकल सेंटर रांची, फिनो पेमेंट रांची, इजी डे (फ्यूचर रिटेल लिमिटेड रांची की शाखा), बिग बाजार (फ्यूचर रिटेल लिमिटेड रांची की शाखा), अरविंद स्मार्ट टेक्सटाइल मिल्स लिमिटेड रांची, कनसेंट्रिक्स दक्ष सर्विसेज इंडिया रांची, रेडिशन ब्लू रांची, प्रेमसंस एंड पोद्दार ट्रकिंग कंपनी, महालक्ष्मी फाइबर्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड व अन्य कंपनियां.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel