13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर स्थापना दिवस समारोह : छपे हुए शब्द ही सर्वाधिक प्रभावशाली

प्रभात खबर की 35वीं वर्षगांठ पर राजधानी रांची के होटल रेडिशन ब्लू में समारोह का आयोजन किया गया़ समारोह में वक्ताओं ने अपनी-अपनी बातें रखीं़ विशेष कर यह बात सामने आयी कि आज सूचना के कई माध्यम होने के बाद भी छपे हुए शब्द ही ज्यादा प्रभावशाली होते हैं़ उनकी विश्वसनीयता आज भी लोगों के […]

प्रभात खबर की 35वीं वर्षगांठ पर राजधानी रांची के होटल रेडिशन ब्लू में समारोह का आयोजन किया गया़ समारोह में वक्ताओं ने अपनी-अपनी बातें रखीं़ विशेष कर यह बात सामने आयी कि आज सूचना के कई माध्यम होने के बाद भी छपे हुए शब्द ही ज्यादा प्रभावशाली होते हैं़ उनकी विश्वसनीयता आज भी लोगों के बीच मजबूती के साथ कायम है़ इसलिए जरूरी है कि अखबार अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सोच समझ कर लिखें ताकि आम लोगों पर उसका गहरा प्रभाव बना रहे़

लोकतंत्र की मजबूती के लिए मीडिया की सक्रियता जरूरी –द्रौपदी मुर्मू
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि विश्व के रंगमंच पर नित्य नवीन घटनाएं घट रही हैं. आज ऐसा कोई देश नहीं, जहां की राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक नीति में उलटफेर नहीं हो रहा हो. इसको जानने का सबसे मुख्य साधन मीडिया ही है. लोकतंत्र की मजबूती बनी रहने के लिए इसकी सक्रियता उतनी ही जरूरी है, जितनी न्यायपालिका, कार्यपालिका एवं विधायिका की है.
आजादी से पहले पत्रकारिता एक मिशन था, जो आजादी के लिए जनमत तैयार करता था एवं जनमानस को देश की स्वाधीनता के लिए प्रेरित करता था. परंतु आज मीडिया की भूमिका बदल गयी है और इसका क्षेत्र भी व्यापक भी हो गया है. प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के साथ सोशल मीडिया भी अपनी विशिष्ट पहचान कायम कर रही है.
मीडिया ने समाज में एक प्रहरी के रूप में पहचान बनायी है. श्रीमती मुर्मू ने ये बातें शनिवार को प्रभात खबर के 35वें स्थापना दिवस समारोह में देश के विकास में छोटे राज्यों की भूमिका विषय पर कही. उन्होंने कहा कि विकास कोई वस्तु नहीं, जिसे हम खरीद कर लायें और कह दें कि विकास हो गया. विकास सतत प्रक्रिया है जो अनवरत चलती रहती है.
  • मीडिया ने एक प्रहरी के रूप में अपनी पहचान बनायी है
  • विकास कोई वस्तु नहीं बल्कि एक सतत प्रक्रिया है
  • लोकतंत्र की मजबूती के लिए मीडिया की सक्रियता जरूरी
अखबारों को सनसनी फैलाने से बचना चाहिए : रघुवर दास
  • समाचार पत्र से हमें देश दुनिया की जानकारी मिलती है
  • 10 वर्षों में झारखंड विकसित देशाें के समकक्ष खड़ा होगा
  • सपने को पूरा करने का काम भाजपा सरकार ने किया है
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है, जो बिना भेदभाव के निष्ठा के साथ ही की जा सकती है. समाचार पत्रों का निर्भीक होना जरूरी है. परंतु अखबारों को सनसनी फैलाने से बचना चाहिए, क्योंकि लिखे हुए शब्दों का असर व्यापक होता है. समाचार पत्र से हमें देश दुनिया की जानकारी मिलती है.
आपातकाल के दौरान प्रेस का गला घोटा गया, लेकिन लोगों ने खुल कर अपनी बात रखी. संसद और विधानसभा के कार्यों की जानकारी के लिए भी समाचार पत्रों का होना बहुत जरूरी है. मुख्यमंत्री ने प्रभात खबर के कर्मियों को 35वें वर्षगांठ की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
उन्होंने कहा कि झारखंड के लोगों के सपने को पूरा करने का काम भाजपा सरकार ने किया है़ आनेवाले 10 वर्षों में झारखंड विकसित देशाें के समकक्ष खड़ा होगा़ इसको लेकर सरकार हर सेक्टर में काम कर रही है़ झारखंड को उग्रवाद विरासत में मिला था़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब उग्रवाद अंतिम सांसें गिन रहा है़ सरकार ने सरेंडर पाॅलिसी बनायी है ताकि भटके हुए लोग मुख्यधारा में आ सकें.
आशुतोष चतुर्वेदी बोले – प्रभात खबर ने राष्ट्रीय स्तर पर बनायी पहचान
प्र भात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि प्रभात खबर अपनी यात्रा के 35 वर्ष पूरे कर रहा है. रांची से अपने सफर की शुरुआत करनेवाले अखबार ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है. सर्वे के मुताबिक प्रभात खबर के पाठकों की संख्या एक करोड़ 45 लाख है.
झारखंड आंदोलन में प्रभात खबर ने अहम भूमिका निभायी है. उन्होंने कहा कि छोटे राज्य ने देश के विकास में अहम भूमिका निभायी है. पहले यह क्षेत्र उपेक्षित था. बारिश के मौसम में कई गांव टापू बन जाते थे. अब स्थिति बदली है. पूर्ण बहुमत की सरकार का असर दिख रहा है. छोटे राज्यों में विकास के सुशासन जरूरी है़ प्रभात खबर झारखंड को समृद्ध बनाने में आगे भी अहम भूमिका निभाता रहेगा़
केके गोयनका बोले – देश के टॉप 10 अखबारों में है प्रभात खबर
प्र भात खबर के एमडी केके गोयनका ने कहा कि 14 अगस्त 1984 को प्रभात खबर की शुरुआत हुई. 1989 आते-आते अखबार बंदी के कगार पर खड़ा था. नये प्रबंधन के द्वारा टेक ओवर किये जाने के बाद मुझे अखबार से जुड़ने का मौका मिला. आज प्रभात खबर देश के टॉप टेन अखबार में शामिल है. वहीं, हिंदी अखबारों में प्रभात खबर का देश भर में छठा स्थान है़ जबकि आज हम झारखंड में नंबर वन हैं.
श्री गोयनका ने कहा कि झारखंड आंदोलन में भी प्रभात खबर की अहम भूमिका रही है. प्रभात खबर को आगे बढ़ाने में पाठकों, हॉकरों और विज्ञापनदाताओं का योगदान अहम है. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश प्रभात खबर की यात्रा के साक्षी रहे हैं़ उन्होंने 28 वर्षों तक प्रधान संपादक का दाियत्व िनभाया है़
राज्य में अमन-चैन बनाये रखने के लिए पुलिस दिन रात कर रही है काम : सीएम
रांची. प्रभात खबर की 35वीं वर्षगांठ पर होटल रेडिशन ब्लू में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड राज्य अलग होने के बाद उग्रवाद हमें विरासत में मिली. लेकिन अब राज्य में उग्रवाद अंतिम सांसे ले रहा है. हमने सरेंडर पॉलिसी भी बनायी, ताकि विकास की मुख्यधारा से भटके लोग हमारी बनायी सरेंडर पॉलिसी की मदद से सरेंडर कर अपने आने वाले भविष्य को संवार सके. उन्होंने कहा कि राज्य में अमन- चैन के लिए पुलिस प्रशासन दिन-रात काम कर रही है. इसके लिए पुलिस बधाई की पात्र है.
हौसला अफजाई हुई, विश्वास व अपेक्षा के अनुरूप करेंगे पूरा प्रयास : डीजीपी
मुख्यमंत्री के बयान के बारे में जब डीजीपी कमल नयन चौबे से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने अपने भाषण के दौरान जो कहा, उससे पुलिस की हौसला अफजाई हुई है. मुख्यमंत्री और सरकार का यह विश्वास झारखंड पुलिस के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दे जाता है. ऐसे में हमारी पूरी कोशिश होगी कि मेहनत करके सरकार एवं झारखंड की आवाम की अपेक्षा के अनुरूप हम उस पर खरा उतरें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें