Advertisement
रांची : फर्जी आइडी से लाखों का रेलवे टिकट बेचनेवाला गिरफ्तार
रांची : फर्जी आइडी के सहारे तीन साल में लाखों रुपये के रेलवे टिकट की बिक्री करने वाले संजीव सिंह को आरपीएफ व रेलवे विजिलेंस टीम ने बुधवार को गिरफ्तार किया. वह उत्तरप्रदेश के बलिया का निवासी है. वह अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू तालाब के पास स्थित एक अपार्टमेंट में रहकर टिकट की कालाबाजारी […]
रांची : फर्जी आइडी के सहारे तीन साल में लाखों रुपये के रेलवे टिकट की बिक्री करने वाले संजीव सिंह को आरपीएफ व रेलवे विजिलेंस टीम ने बुधवार को गिरफ्तार किया. वह उत्तरप्रदेश के बलिया का निवासी है.
वह अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू तालाब के पास स्थित एक अपार्टमेंट में रहकर टिकट की कालाबाजारी का धंधा चला रहा था. उसके पास से काफी संख्या में इस्तेमाल किया व बिना इस्तेमाल किया हुआ टिकट बरामद हुआ है. वह लंबे समय से टिकट (विशेषकर तत्काल व लंबी दूरी की ट्रेनों का) की दलाली करता था. रेलवे पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां फर्जी आइडी के सहारे रेलवे के टिकट का कारोबार किया जाता है. इसके बाद से उस पर कार्रवाई की गयी. रेलवे पुलिस उसे गिरफ्तार कर रेलवे थाना लायी. पूछताछ में उसने बताया कि वह फर्जी आइडी के सहारे यह काम कर रहा था.
रेलवे के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त सहित अन्य ने रांची पोस्ट आकर उससे पूछताछ की. उसने बताया कि उसे एक वैद्य आइडी पर आइआरसीटीसी से लाइसेंस मिला हुआ था. इसकी आड़ में वह कई फर्जी आइडी बनाकर टिकट बुकिंग का धंधा करता था. टिकट बुकिंग के बाद वह स्थानीय विक्रेताओं को ज्यादा पैसा पर टिकट उपलब्ध कराता था. फिर वह विक्रेता और ज्यादा पैसा लेकर ग्राहकों को टिकट बेचता था. गुरुवार को उसे जेल भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement