Advertisement
रांची : सेल सिटी में मंदिर गिराने को लेकर विवाद, प्राथमिकी दर्ज
कशिश डेवलपर्स पर लोगों ने वादाखिलाफी का आरोप लगाया रांची : पुंदाग ओपी क्षेत्र के सेल सिटी में मंदिर गिराने को लेकर रविवार को विवाद हो गया. सेेल सिटी में रहनेवाले लोग बिल्डर पर मंदिरनुमा जाली गिराने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. इसके बाद मंदिर की जाली दोबारा लगाने की मांग को लेकर […]
कशिश डेवलपर्स पर लोगों ने वादाखिलाफी का आरोप लगाया
रांची : पुंदाग ओपी क्षेत्र के सेल सिटी में मंदिर गिराने को लेकर रविवार को विवाद हो गया. सेेल सिटी में रहनेवाले लोग बिल्डर पर मंदिरनुमा जाली गिराने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. इसके बाद मंदिर की जाली दोबारा लगाने की मांग को लेकर धरना पर बैठ गये और नारेबाजी करने लगे.
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची, लेकिन लोगों ने पुलिस की बात मानने से इनकार कर दिया. दूसरी तरफ कंस्ट्रक्शन कंपनी कशिश डेवलपर्स के लोगों ने भी पुलिस पर अपनी भड़ास निकाली. इस घटना के विरोध में सैकड़ों लोग जुट गये. इसी बीच कशिश डेवलपर्स के जीएम गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गये. घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी, एसडीओ, हटिया डीएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे.
क्या है मामला : स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि कशिश डेवलपर्स की ओर से पूर्व में मंदिर निर्माण के लिए स्थल को चिह्नित किया गया था. सात अगस्त 2017 को उक्त स्थल पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करने के साथ महावीर झंडा भी लगाया था. लेकिन अभी तक मंदिर का निर्माण नहीं हुआ. लिहाजा सेल सिटी के लोगों ने एक चबूतरा पर शिवलिंग की स्थापना कर उस पर मंदिरनुमा जाली लगा दी थी और तब से पूजा हो रही थी. लेकिन रविवार को कशिश डेवलपर के लोगों मंदिर की जाली गिरा दी. इसके बाद पुलिस ने लोगों की बात सुनने के बाद उन्हें समझा-बुझा कर शांत कराया. साथ ही मंदिर की जाली को दोबारा खड़ा किया गया. वहीं लोगों ने शिवलिंग को स्थापित कर धार्मिक नारा लगाते हुए पूजा अर्चना की. इसके बाद दिन के करीब तीन बजे पूरा मामला शांत हुआ.
क्या है प्राथमिकी में : इधर, मामले को लेकर राकेश कुमार की लिखित शिकायत पर जगन्नाथपुर में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के अनुसार 11.15 बजे सोसाइटी परिसर स्थित कशिश डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के जीएम प्रोजेक्ट संजीव सिंह अपने सहयोगी संतोष चौधरी, अमर झा एवं अन्य 14- 15 कर्मचारियों के साथ पहुंचे और शिव मंदिर की जाली उखाड़ कर गिरा दिया. उस समय महिलाएं वहां पूजा कर रही थीं. उनके साथ भी बदसलूकी करते हुए मंदिर पर जेसीबी चढ़ाने की धमकी दी गयी. जब लोगों ने इसका विरोध किया, तब संजीव सिंह ने लोगों के साथ धक्का- मुक्की करने के साथ गाली- गलौज की. उन्होंने लोगों को फ्लैट में घुस कर जान से मारने की धमकी दी. प्राथमिकी में इस बात का भी आरोप है कि संजीव सिंह के इस कार्य से लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है.
जिस जमीन पर लोग मंदिर बनाना चाहते हैं,वह जमीन सेल सिटी प्रोजेक्ट के अधीन नहीं है. जमीन वर्तमान में बैंक के पास गिरवी है. संबंधित जमीन पर मंदिर बनाने का कोई वादा नहीं किया गया था. मंदिर बनाने के लिए दूसरी जगह उपलब्ध करायी गयी है. लेकिन लोग संबंधित भूमि पर जबरन मंदिर बनाना चाहते हैं. ऐसा करने से लोगों को मना किया गया था. इसके बाद लोगों ने महिलाओं की भीड़ जुटा ली.
अजीत चौधरी, डायरेक्टर कशिश डेवलपर
रांची़ : अामतौर पर बिल्डर फ्लैट बनाने के समय लोगों को कई तरह की सुविधा देने की बात कहते हैं, लेकिन बाद में वादाखिलाफी करने लगते है़ं नतीजा यह होता है कि आमलोग मोटी रकम अदा करने के बाद भी तय मापदंड के अनुसार सुविधा नहीं ले पा रहे हैं या नहीं ले पाते हैं.
प्रभात खबर बिल्डरों की वादाखिलाफी को सतह पर लाने के लिए मंगलवार से शृंखला प्रकाशित करेगा़ आप अपनी शिकायत हमें मोबाइल नंबर 9471500031, 9431188711 पर व्हाट्सएप पर दे सकते हैं. इसके अलावा आप हमें इसकी सूचना मेल आइडी viva31@gmail.com या mahto.uttam441@gmail.com पर दे सकते हैं. आपकी पहचान सार्वजनिक नहीं की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement