10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिकिदिरी :हाथियों ने एमडीएम का 150 किलो अनाज खाये

सिकिदिरी : थाना क्षेत्र के अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हुंडरू जारा में दो जंगली हाथियों ने मंगलवार की रात किचेन में रखे मध्याह्न भोजन का 150 किलो चावल, 10 किलो दाल, 40 किलो आलू, पांच किलो प्याज आदि खाद्य सामग्री खा गये. हाथी विद्यालय की पांच फीट ऊंची चहारदीवारी तोड़ कर अंदर घुसे और किचेन […]

सिकिदिरी : थाना क्षेत्र के अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हुंडरू जारा में दो जंगली हाथियों ने मंगलवार की रात किचेन में रखे मध्याह्न भोजन का 150 किलो चावल, 10 किलो दाल, 40 किलो आलू, पांच किलो प्याज आदि खाद्य सामग्री खा गये. हाथी विद्यालय की पांच फीट ऊंची चहारदीवारी तोड़ कर अंदर घुसे और किचेन रूम के लोहा के दरवाजे को तोड़ कर तीन बोरा चावल-दाल आदि को खाया और बाहर फेंक दिया.
हाथियों ने चहारदीवारी को दो जगह पर तोड़ दी. स्कूल के मेन गेट को लात मार क्षतिग्रस्त भी कर दिये. हाथियों ने चहारदीवारी के अंदर लगे फलदार एवं बागवानी को रौंद कर बर्बाद कर दिया.
प्रधानाध्यापक पुसुमन बेदिया ने बताया कि इससे एमडीएम पर विपरीत असर पड़ेगा. तीन दिन पहले भी हुंडरू जारा निवासी रोहित बेदिया, अरुण बेदिया, बुधवा भोगता, संतोष बेदिया हाथियों के हमले में बाल-बाल बच गये थे. सूचना पाकर पंचायत समिति सदस्य पंचमी देवी एवं ग्राम प्रधान बालेश्वर बेदिया ने घटनास्थल पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया. वन विभाग से उचित मुआवजा देने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें